Fitbit Charge 3 हुआ लॉन्च, स्विम प्रूफ डिजाइन के साथ और भी कई खूबियां

वैश्विक वेयरेबल्स निर्माता फिटबिट ने सोमवार को भारतीय बाजार में Fitbit Charge 3 बैंड लॉन्च किया, जिसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। यह रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, हेलियोस और ऑनलाइन रिटेलर्स के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह स्मार्ट वॉच ग्रेफाइट ऐल्युमिनियम केस में ब्लैक और रोज गोल्ड ऐल्युमिनियम केस में ब्लू-ग्रे कलर में पेश की गई है। वहीं, 'फिटबिट चार्ज 3' का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'चार्ज 3' कंपनी के सबसे ज्यादा बिकनेवाले 'चार्ज' फैमिली ऑफ डिवाइस का लेटेस्ट एडिशन है। स्विम प्रूफ डिजाइन और बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ, यह हमारा सबसे अधिक बेहतर हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर है, जिसकी बैटरी लाइफ सात दिनों की है।

पार्क ने कहा, 'चार्ज 3 में हमारी अब तक की सबसे अडवांस सेंसर टेक्नॉलजी-एसपीओ2 सेंसर लगाई गई है। इस सेंसर से मिले डेटा को हमारे आने वाले फिटबिट लैब्स स्लीप स्कोर बीटा में फीड किया जाएगा, जिससे यूजर्स को अपनी नींद की गुणवत्ता और सांस लेने में गड़बड़ी जैसे मैट्रिक्स को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाएगा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *