Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया

 

ओप्पो ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की A सीरीज के तहत लाया गया है। यह स्मार्टफोन Oppo A52 है। ओप्पो का यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस फोन में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं, जबकि इसके फ्रंट में होल-पंच कटआउट में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर
Oppo A52 स्मार्टफोन फिलहाल सिंगल वेरियंट में आया है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आए इस फोन की कीमत 16,990 रुपये है। Oppo का यह फोन ट्वाइलाइट ब्लैक और स्ट्रीम वाइट इन दो कलर ऑप्शन में आया है। सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन की सेल 17 जून से शुरू होगी। ग्राहक यह फोन खरीदने पर नो-कॉस्ट EMI और स्टैंडर्ड EMI ऑप्शंस का फायदा भी उठा सकते हैं।

इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और फेडरल बैक के डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। ओप्पो ने यह दावा भी किया है कि यह फोन भारत में 4GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+128 GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा। हालांकि, इनकी प्राइसिंग के बारे में अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।

कुछ ऐसे हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस
Oppo A52 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColourOS 7.1 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है, इसका रेजॉलूशन 1,080X2,400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 फीसदी है। ओप्पो का यह फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगम 665 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 128जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोन के रियर में लगे हैं 4 कैमरे
फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, इसके पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यानी, फोन में कुल 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5 mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *