आ रहे हैं 5 किफायती स्मार्टफोन, दमदार हैं इनके फीचर्स

कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए स्मार्टफोन ला रही हैं। बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भी कंपनियों ने 5G और फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। भारतीय बाजार में तगड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनियां अगले कुछ दिनों में कई बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं। जल्द आने वाले इन किफायती स्मार्टफोन में नया डिजाइन, बेहतर कैमरा और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि अगले कुछ हफ्तों में कौन-कौन से स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहे हैं।

27 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M30
यह फोन 27 फरवरी को लॉन्च होगा। इसमें 6.38 इंच का AMOLED इंफीनिटी U डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन के पीछे 3 कैमरे लगे होंगे। वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन Exynos 7904 चिपसेट के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।

28 फरवरी को लॉन्च होगा शाओमी का Redmi Note 7
Redmi Note 7 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ नॉच डिस्प्ले है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 4,000 mAh की बैटरी है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000-12,000 रुपये के बीच हो सकती है।

28 फरवरी को आएगी Samsung Galaxy A सीरीज
सैमसंग अपनी Galaxy A सीरीज के तहत भारत में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग A10, A30, A50 इंफीनिटी-V और इंफीनिटी-U डिस्प्ले के साथ आएंगे। इन स्मार्टफोन में तेज प्रोसेसर और दमदार बैटरी होंगी। कंपनी इन स्मार्टफोन ने मिलेनियल्स को टारगेट करेगी। इन स्मार्टफोन की कीमत 10,000-15,000 रुपये के बीच हो सकती है।

3 मार्च को लॉन्च होगा Realme 3 स्मार्टफोन
चीन की कंपनी Realme 3 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी तक इस स्मार्टफोन के ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आए हैं। लेकिन, एक हालिया टीजर से कन्फर्म हुआ है कि इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरे होंगे। इस स्मार्टफोन में MediaTek P70 चिपसेट, 6GB तक की रैम और फुल HD+ डिस्प्ले हो सकता है।

5 मार्च को आएगा Oppo F11 Pro
Oppo F11 Pro में 6.5 इंच का फुल HD+ नॉचलेस डिस्प्ले होगा। फोन में 32MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा। वहीं, इसके रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। इस स्मार्टफोन में हाई इंड MediaTek चिपसेट हो सकता है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *