OnePlus 6T ‘मार्च मैडनेस’: लिमिटेड पीरियड ऑफर में मिल रहा है 2000 रुपये तक का डिस्काउंट

स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अनाउंस किया है कि उसकी ओर से मार्च महीने में हर सप्ताह OnePlus 6T बायर्स के लिए ऑफर्स आएंगे। कंपनी ने इस 'March Madness' ऑफर को ऑफिशली अनाउंस कर दिया है। 5 मार्च से शुरु हुए इस ऑफर मंथ के दौरान कई डिस्काउंट और ऑफर्स बायर्स को मिलेंगे। ये ऑफर्स ऐमजॉन और OnePlus.in के अलावा रिलायंस डिजिटल आउटलेट्स, क्रोमा आउटलेट्स और वनप्लस के ऑफलाइन स्टोर्स में मिलेंगे।

कंपनी की ओर से इस दौरान 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और पुराने स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट औ पॉप्युलर बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर अडिशनल डिस्काउंट जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा वनप्लस ने OnePlus 6T खरीदने वाले बायर्स के लिए स्पेशल गिव-अवे भी अनाउंस किया है। इस गिव-अवे में कंपनी बायर्स को फोन के साथ अक्सेसरीज भी दे सकती है।

OnePlus 6T की कीमत
OnePlus 6T को भारत में तीन स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया गया था। इसके बेस वेरियंट यानी 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये व 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है।

OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स
वनप्लस 6टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यानी स्क्रीन का निचला आधा हिस्से पर टच करके फोन को अनलॉक किया जा सकता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला यह सबसे किफायती स्मार्टफोन है। यह लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 लेटेस्ट प्रोसेसर भी मौज़ूद है। OnePlus 6T में आगे की तरफ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले डिज़ाइन दी गई है। इसमें 6.41 इंच फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। वनप्लस 6टी में डिवाइस की ऊपरी स्क्रीन पर कुछ शॉर्टकट भी मौज़ूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *