MR दोस्त ने रची डॉक्टर के घर पर लूट की साजिश, तीन बदमाश गिरफ्तार

सागर 
मध्यप्रदेश की सागर पुलिस ने घर में घुसकर महिला को गोली मारने के मामले का खुलासा करते हुए एक एमआर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार महिला सागर के एक चर्चित डॉक्टर की पत्नी है, जिसे लूट के मंसूबे से घुसे पांच बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली महिला के सिर में लगी, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना में शामिल मुख्य अपराधी अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

आगर एसपी अमित संघी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एमआर( मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) अमित सोनी ने एक साजिश के तहत पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है. आरोपी शॉर्टकट में अमीरी के ख्वाब देखता था, जिसके चलते उसने डॉक्टर के घर को लूट के लिए चुना. अमित अक्सर डॉक्टर शैलेंद्र शुक्ला के घर पर आता-जाता रहता था और उसके घर में लाखों रुपये पड़े होने की जानकारी थी. इसी के चलते आरोपी ने सागर के मोहननगर के आदतन अपराधी ओम दुबे के साथ सत्यम सोनी, वीरेंद्र दुबे और देवेंद्र दुबे को शामिल किया और घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया.

पुलिस के अनुसार 22 जनवरी को रात आठ बजे ये पांचों आरोपी बाइक पर सवार होकर डॉक्टर शैलेंद्र शुक्ला के बालक कॉम्पलेक्स स्थित मकान में घुसे. डॉक्टर की पत्नी मंजुला ने दरवाजा खोला, जिसके बाद आरोपियों ने उसके पैसा और जेवर देने को कहा. घबराई और ओम दुबे को काट लिया. इस दौरान मुख्य आरोपी अमित ने मंजुला के कनपटी पर देशी कट्टे से गोली चला दी और बिना लूट के ही फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ की और तीन बदमाश ओम दुबे, सत्यम सोनी और देवेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर लिय है. मामले में मुख्य आरोपी अमित सोनी और वीरेंद्र दुबे अभी फरार है. घटना में घायल महिला की स्थिति नाजुक है, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *