MP विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. सत्र सिर्फ 4 दिन का होगा जो 21 फरवरी तक चलेगा. 4 दिन के इस सत्र में मध्य प्रदेश सरकार बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव से पहले 4 महीने के लिए बजट पेश किया जाएगा.

सहायक प्राध्यापकों की रैली
भोपाल में बुधवार को प्राध्यापकों ने रैली निकाली. ये प्राध्यापक MP-PSC के माध्यम से चयनित किए गए हैं. नियमित करने की मांग को लेकर प्रदेश भर से आए सरकारी प्राध्यापक प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ़्तर के सामने जमा हुए.

जांच के बाद पेंशन

प्रदेश सरकार ने मीसा बंदियों के कागज़ातों की जांच का आदेश दिया है. राज्य सरकार ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करें. लोकतंत्र सेनानियों के आश्रितों का भी सत्यापन किया जाएगा. राजस्व निरीक्षक मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे. जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सम्मान निधि दी जाएगी.

शिवराज का तंज
किसानो की क़र्ज़माफ़ी योजना पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा-लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा-अब कांग्रेस सरकार किसान कर्ज़ माफी के लिए फॉर्म भरवाना चाहती है. किसानों का क़ीमती समय बर्बाद करना चाहती है. इस नए नाटक के पीछे किसान को परेशान करने और लोकसभा चुनाव में इसका फ़ायदा उठाने की कोशिश के अलावा कोई तर्क नज़र नहीं आ रहा है.

इलेक्शन कमीशन को नोटिस
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने इलेक्शन कमीशन सहित ग्वालियर कलेक्टर, सीईओ भोपाल और एमएलबी कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर यह नोटिस जारी किया है. मामला यह है कि इलेक्शन कमीशन ने एमएलबी कॉलेज की इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कॉलेज में पढ़ाई का काम प्रभावित हुआ है.

अनुकंपा नियुक्ति की जानकारी
राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर कलेक्टरों से जानकारी मांगी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है जिसमें सभी कलेक्टरों से उनके ज़िले में पेंडिंग अनुकंपा नियुक्ति के मामलों की जानकारी मांगी गई है. 31 दिसंबर 2018 तक की अनुकंपा नियुक्तियों की जानकारी मांगी गई है. उसके बाद सरकार की ओर से अभियान चलाकर अनुकंपा नियुक्तियों के मामले निपटाए जाएंगे.

किसान कर्ज़माफ़ी या ख़ैरात
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज ने राज्य सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना को खैरात कहा है. भोपाल आयी कृष्णा राज ने कहा- कांग्रेस सरकार किसानों को खैरात बांटने का काम करती है. कांग्रेस ने किसानों को स्वावलंबी नहीं बनाया लेकिन मोदी सरकार किसानों को स्वावलंबी बना रही है.

सीएम से मिले नगर निगमों के नेता प्रतिपक्ष 
मध्य प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों के नेता प्रतिपक्ष बुधवार को सीएम कमलनाथ से मिले. इन लोगों ने नेता प्रतिपक्ष के पद को संवैधानिक करने, निगमों में हुए घोटालों की जांच कराने, विकास निधि के काम में भ्रष्टाचार की जांच, स्मार्ट सिटी के नाम पर टेंडर्स घोटाले की जांच की मांग की.

बाउंड्री वॉल तोड़कर घर में घुसी जीप
छतरपुर ज़िले के कछियाखेड़ा गांव में एक तेज़ रफ़्तार कार बाउंड्री वॉल तोड़ती हुई एक घर में जा घुसी. आंगन में खेल रही 4 बच्चियों को जीप ने रौंद दिया, उनमें से 2 बच्चियों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर है. दोनों घायल बच्चियों को टीकमगढ़ रेफर कर दिया गया. पुलिस ने जीप चालक रामेश्वर साहू को गिरफ़्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *