MP में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

भोपाल
बारिश में ब्रेक लगते ही प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोती दर्ज की जा रही है। पारा चढ़ने से आमजन उमस और गर्मी में उबल गए। घर के अंदर बिना एसी-कूलर के रहना मुहाल हो गया, लेकिन उमस के चलते एसी-कूलर भी पर्याप्त राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं। वहीं, मैसमस विभाग के मुताबिक महीने के अंत तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 24 जुलाई से तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे मानसूनी ट्रफ लाइन यूपी से खिसक कर नीचे मध्यप्रदेश में आ जायेगी। तब यहां भी अच्छी बारिश हो सकती है। प्रदेश में मंगलवार को सतना में 14 मिमी तथा नौगांव में 0.2 मिमी वर्षा हुई।

पिछले चौबीस घंटों के दौरान उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग में कहीं कहीं वर्षा हुई है। जिसमें थांदला में 50 मिमी, डिंडौरी में 40 मिमी, मंदसौर एवं महू में 20 मिमी तथा ग्वालियर में 1.6 मिमी वर्षा हुई है। दूसरी ओर प्रदेश में 10 जुलाई के बाद से अभी तक अच्छी वर्षा नहीं होने से तापमान में दिन ब दिन इजाफा होने के कारण गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। राजधानी भोपाल में तापमान में करीब दो डिग्री की वृद्धि होने से अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा है। रात्रि का तापमान भी सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक 26.6 डिग्री दर्ज हुआ है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री ग्वालियर में अंकित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *