MP के पूर्व CM बाबूलाल गौर का 89 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

  भोपाल
मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता बाबूलाल गौर का बुधवार को निधन हो गया। उनका स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब था। 7 अगस्त को उन्हें गंभीर हालत में भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पिछले महीने ही बाबूलाल गौर की गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में एंजियोप्‍लास्‍टी की गई थी लेकिन उसके बाद से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बाबूलाल गौर 89 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात से ही उनकी हालत और बिगड़ती गई। उनका ब्लड प्रेशर कम होता गया और पल्स रेट भी गिरता गया। उन्हें लगातार लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उनकी किडनियों ने भी काम करना बंद कर दिया था।

बताया जा रहा है कि जबसे गौर एंजियोप्‍लास्‍टी कराकर लौटे तभी से उन्‍हें काफी कमजोरी हो गई थी। उनकी तीन नसें ब्‍लॉक बताई गई थीं इसलिए अधिक उम्र के बावजूद उनका ऑपरेशन करना पड़ा।

नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गौर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौरजी के निधन के समाचार ने द्रवित कर दिया। वह सिर्फ नेता नहीं, बीजेपी की राजनीतिक सोच वाले मार्गदर्शक भी थे। उनके साथ पार्टी के एक युग का अवसान हो गया। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे!'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'बाबूलाल गौरजी के देहांत से मुझे गहरा दुख हुआ। राजनीतिक जीवन में हम दो ध्रुवों पर रहे लेकिन व्यावहारिक रूप से वह मेरे दिल के बेहद करीब थे। जब भी मिले पूरी गर्मजोशी के साथ मिले। जो भी किया पूरी ईमानदारी से किया। गौर साहब के जाने से मैंने एक राजनीतिक साथी खो दिया। श्रद्धांजलि !'

यूपी के विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौरजी का निधन हो गया है। ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर-शान्ति व शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *