MP के कई स्थानों पर बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

भोपाल
लम्बे इन्तजार के बाद मालवा निमाड़ के जिलों में रविवार को बरसात हुई है| जिससे किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है| लेकिन आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी है| बिजली गिरने से रतलाम जिले में तीन लोग, झाबुआ और उज्जैन जिले में एक-एक की मौत हो गई। वहीं कुछ स्थानों पर पेड़ भी गिरे हैं। कई जगह तेज हवा के साथ बारिश हुई है|  

रविवार को दिन में कहीं कहीं तो कुछ इलाकों में शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई| वहीं रतलाम जिले में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई।  शाम करीब चार बजे आलोट के समीप नागेश्वर उन्हेल थाना क्षेत्र के ग्राम बिलखेड़ी मे बिजली गिरने से गोविंदसिंह और उसके पिता भेरूसिंह की मौत हो गई।  गोविंद व उसके पिता भेरूसिंह खेत पर काम कर रहे थे, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर रतलाम जिले के ग्राम हतनारा में बिजली गिरने से राधाबाई पति पवन पाटीदार (32) निवासी ग्राम हतनारा की मौत हो गई। राधाबाई दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सास सीताबाई के साथ खेत पर काम कर रही थी। तभी राधाबाई पर बिजली गिरी, जिससे वह अचैत हो गई। जिला अस्पताल लाने पर उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वहीं जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में भी बिजली गिरी। इससे पेड़ों पर बैठे अनेक पक्षियों की मौत हो गई।

झाबुआ जिले में शनिवार और रविवार को बारिश हुई जिससे खेतों को वरदान मिल गया|  यहां परवलिया क्षेत्र के बैड़ावा गांव में शनिवार रात बिजली गिरने से अरविन्द पिता कमला गरवाल (12) की मौत हो गई। इसके अलावा आंधी से परवलिया में दो पुराने पेड़ धराशायी हो गए। वहीं  उज्जैन के तराना की इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रभुलाल (40) की मौत हो गई है और दो झुलस गए। इधर, खरगोन, बड़वानी, धार में भी बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले दिनों दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ था। इस सिस्टम के असर से मप्र के अनेक स्थानों पर दो-तीन दिन तक अच्छी बारिश हुई। इस सिस्टम के आगे बढ़कर मप्र में थमने की उम्मीद थी, लेकिन यह सिस्टम तेजी से आगे बढ़कर उत्तर-मध्य महाराष्ट्र में पहुंच गया है।इससे फिलहाल मप्र में अच्छी बारिश की संभावना क्षीण हो गई है। लेकिन इस सिस्टम के प्रभाव से गुजरात से लगे मप्र के इंदौर और उज्जैन संभाग के क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश के शेष स्थानों पर स्थानीय स्तर पर गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *