पावरफुल बैटरी और तीन कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन Oppo A5s हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Oppo ने भारत में अपने एक पॉप्युलर स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। हम बात कर रहे हैं Oppo A5s की जो अब सस्ता हो गया है। कंपनी ने ओप्पो A5s के 4GB रैम वेरियंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद 12,990 रुपये वाला यह धांसू फोन अब 11,990 रुपये में उपलब्ध है।

नई कीमत पर यह फोन ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि ओप्पो A5s फोन तीन रैम वेरियंट – 2GB, 3GB और 4GB में 32GB और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 2GB रैम वेरियंट की कीमत 8,990 रुपये और 3GB रेम वेरियंट की कीमत 9,990 रुपये है। वहीं, कीमत घटने के बाद अब इसका 4GB रैम वेरियंट 11,990 रुपये में उपलब्ध है।

Oppo A5s में 6.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 720X1520 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है।

फोन ऐंड्रॉयड ऑरियो पर बेस्ड कंपनी के खुद के ColorOS 5.2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।

बात की जाए कैमरे की तो फोन में 13MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4320mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *