Mi Air Purifier 3 लॉन्च

नई दिल्ली
चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी इस वक्त भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी ब्रैंड बनी हुई है। कंपनी ने इस साल भारत में अपने कई नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए अब होम अप्लायंस में भी अपनी पकड़ को मजबूत बनाना चाह रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब भारत में अपना लेटेस्ट एयर प्योरिफायर Mi Air Purifier 3 लॉन्च कर दिया है। Mi एयर प्योरिफायर 3 पिछले साल लॉन्च हुए Mi Air Purifier 2S का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है।

ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन टेक्नॉलजी से है लैस
फीचर की बात करें इसमें ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक प्राइमरी फिल्टर, ट्रू HEPA फिल्टर और एक ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर दिया गया है। इन फिल्टर्स के कारण इसकी एयर प्योरिफाइंग कपैसिटी काफी बेहतर हो जाती है।

एक मिनट 6333 लीटर हवा को करता है प्योरिफाइ
इसमें दिया गया प्राइमरी फिल्टर हवा में मौजूद बड़े कणों (PM 10 और उससे ऊपर) को फिल्टर करता है। वहीं, HEPA फिल्टर 99.97% स्मॉल पल्यूटैंट्स जैसे PM 2.5 को फिल्टर करता है। बात अगर इसमें दिए गए ऐक्टिविटेड कार्बन फिल्टर की करें तो यह हवा से जहरीले कणों और बदबू को हटाने का काम काम करता है। इसका 360 डिग्री सिलिंड्रिकल फिल्टर डिजाइन घर में हर दिशाओं से आने वाली हवाओं को प्योरिफाइ करता है। Mi प्योरिफायर 3 में CADR (क्लीन एयर डिलिवरी रेट) दिया गया है। यह 484 स्क्वेयर फीट एरिया में हर मिनट 6333 लीटर हवा को प्योरिफाइ करता है।

डिस्प्ले पर रियल टाइम AQI की जानकारी
इसके डिजाइन को काफी साधारण रखा गया है ताकि इसे इस्तेमाल करने में आसानी हो। इसमें आपको टच-इनेबल्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले रियल टाइम में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) की जानकारी देता है। इस एयर प्योरिफायर को Mi Home App से कनेक्ट कर AQI को मॉनिटर किया जा सकता है।

10 हजार रुपये से कम है कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 9,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। Mi एयर प्योरिफायर 3 ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर 7 नवंबर से उपलब्ध होगा। शाओमी के पास कम कीमत वाला Mi Air Purifier 2C भी उपलब्ध है। इसे 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *