LIVE Wimbledon 2019: फेडरर और जोकोविच आमने-सामने, टाई ब्रेकर के बाद पहला सेट जोकोविच के नाम

ग्रासकोर्ट
आठ बार के चैंपियन ग्रासकोर्ट के बादशाह रोजर फेडरर और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच विंबलडन फाइनल के लिए कोर्ट में उतर चुके हैं।

आठ बार के चैंपियन फेडरर ने सेमीफाइनल में नडाल के खिलाफ 7-6, 1-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की थी जबकि जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्पेन के राबर्टो बातिस्ता को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर छठी बार ऑल इंग्लैंड, जबकि कुल 25वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में प्रवेश किया है।

पिछले पांच वर्षों से फेडरर 32 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच से जीत नहीं पाए हैं। फेडरर ने आखिरी बार 2015 एटीपी फाइनल्स में जोकोविच को हराया था। इसके बाद खेले गए तीनों मुकाबले जोकोविच ने जीते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 14वीं ग्रैंडस्लैम भिड़ंत हो रही है। इससे पहले खेले गए 13 मुकाबलों में जोकोविच ने सात और फेडरर ने तीन जीते हैं। दोनों खिलाड़ी 2015 के बाद पहली बार जबकि कुल चौथी बार विंबलडन में आमने-सामने हैं।

इससे पहले 2015 और 2014 के फाइनल में जोकोविच जीते थे तो 2012 के सेमीफाइनल में फेडरर ने जीत हासिल की थी। फेडरर अगले माह 39 बरस के होने जा रहे हैं। केन रोसवाल के बाद ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। रोसवाल ने 1974 विंबलडन और अमेरिकी ओपन फाइनल खेला था।

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिनमें सर्वाधिक 8 विंबलडन खिताब हैं। इसके अलावा 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन शामिल है। उन्होंने 2003 से 2007 तक लगातार पांच बार विंबलडन खिताब जीता है। उसके बाद 2009, 2012 और पिछला विंबलडन 2017 में जीता। ओपन इरा में उनके सबसे आठ विंबलडन खिताब हैं। उनके बाद अमेरिका के पीट संप्रास के सात और ब्योन बोर्ग के पांच हैं।  

फाइनल मुकाबले से पहले रोजर फेडरर ने कहा, 'नोवाक शानदार खेल रहे हैं। वह पिछले चैंपियन हैं और फिर शुरू से लेकर अब तक काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। वो कोई संयोग से थोड़ी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी है। बेशक यह मुश्किल होगा लेकिन मैं उन्हें कड़ी टक्कर दूंगा और उम्मीद है कि हराने में सफल रहूंगा।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *