नोवाक जोकोविच को मिली पराजय, कोरोना के कारण मोंटेनेग्रो चरण रद्द

बेलग्राद
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को उनके द्वारा आयोजित चैरिटी टूर्नामेंट में शनिवार को अपने दो एकल मैचों में से एक में हार का सामना करना पड़ा जबकि चार चरणों के इस टूर्नामेंट के एक चरण को कोरोना वायरस के खतरे के चलते रद्द कर दिया गया है।

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और इस टूर्नामेंट से टेनिस ने वापसी की है। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए 4000 दर्शक मौजूद थे।

अपने पहले मैच में हमवतन खिलाड़ी विक्टर ट्रायकी को हराने के बाद जोकोविच ने कहा कि उन्हें इस बात से निराशा है कि एड्रिया टूर के मोंटेनेग्रो में 27-28 जून को होने वाला तीसरा चरण रद्द कर दिया गया है।

एड्रिया टूर का दूसरा चरण क्रोएशिया के तटीय शहर जदर में 20-21 जून को और अंतिम चरण बोस्निया के बांजा लूका में 3-4 जुलाई को होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन खुद जोकोविच ने किया है जिसमें आठ खिलाड़ियों को दो पूल में बांटा गया है। ट्रायकी को लगातार सेटों में हरने के बाद जोकोविच को क्राजिनोविच से 4-2, 2-4, 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *