JioFiber यूजर्स के लिए जियो का माइग्रेशन प्लान, मिलेगा 50GB डेटा

 
नई दिल्ली

रिलायंस जियो अब प्रिव्यू प्लान वाले JioFiber यूजर्स को माइग्रेशन प्लान में कन्वर्ट कर रहा है। JioFiber माइग्रेशन प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा, 7 दिन की वैलिडिटी और 100 Mbps की स्पीड मिलती है। जियो का माइग्रेशन प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो कि अभी Preview Plan (प्रिव्यू प्लान) यूज कर रहे हैं। माइग्रेशन प्लान की वैलिडिटी खत्म होने से पहले अगर यूजर पेड प्लान सब्सक्राइब नहीं करते हैं तो उनकी सर्विसेज बंद हो जाएंगी।
यूजर्स को सब्सक्राइब करना होगा पेड प्लान
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो इस साल के आखिर तक जियोफाइबर प्रिव्यू प्लान यूजर्स को पेड प्लान में माइग्रेट करने की प्रक्रिया में है। माइग्रेशन प्लान यूजर्स को इस बात का संकेत है कि उन्हें पेड प्लान सब्सक्राइब करना होगा। रिलायंस जियो उन सभी जियोफाइबर प्रिव्यू प्लान यूजर्स को माइग्रेशन प्लान दे रही है, जिन्होंने अभी तक पेड प्लान में कन्वर्ट नहीं कराया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूजर्स इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि उनके प्रिव्यू प्लान की एक्सपायरी डेट बाद की तारीख की है, लेकिन माइग्रेशन प्लान को अभी ही ऐक्टिवेट कर दिया गया है।

रिलायंस जियो ने 2018 में जियोफाइबर सर्विसेज की घोषणा की। हालांकि, जियो ने एक साल से ज्यादा समय तक प्रिव्यू ऑफर के तहत सर्विसेज उपलब्ध कराईं। यूजर्स के जियोफाइबर प्रिव्यू प्लान को अब पेड प्लान में कन्वर्ट किया जा रहा है ताकि कंपनी अगले साल की शुरुआत से पूरी बिलिंग प्रक्रिया को आसान बना सके। जियोफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 699 रुपये से होती है और कंपनी के प्लान 8,499 रुपये तक हैं, जिनमें 1Gbps तक की स्पीड ऑफर की जाती है। जियोफाइबर के माइग्रेशन प्लान की वैलिडिटी 7 दिन होगी और इसमें 50GB डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 1 Mbps रह जाएगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *