JDU प्रत्याशी के लिए PM मोदी मांगेंगे वोट, कल रामनगर में होगी रैली

पटना 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (4 मई) को वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र स्थित रामनगर में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. अपने सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी जदयू प्रत्याशी बैजनाथ महतो के लिए वोट मांगेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से जनसभा को सम्बोधित करेंगे. बिहार में पीएम मोदी की छठवीं चुनावी जनसभा होगी. रैली को सम्बोधित करने के लिए पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से पहले गोरपुर पहुंचेंगे. फिर वे वायुसेना के चौपर से रामनगर जाएंगे. सभा के दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ-साथ प्रेदश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे.

बता दें कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था कि 4 चरणों के चुनाव के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं. अब अगले चरणों में ये तय करना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और भाजपा NDA की जीत कितनी भव्य होगी.

मोदी ने कहा कि हमने देश को लाल बत्ती की संस्कृति से बाहर निकाला है और गांव-गांव को एलईडी बल्ब की दूधिया बत्ती से रोशन कर दिया. हम सबकी लाल बत्ती चली गई, लेकिन गरीब का घर बिजली से रोशन हो गया है. हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर में इज्जत घर यानि शौचालय देने का काम किया है. हमने उन गरीब बहनों तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है जो गरीब मां और बहनें पूरी उम्र धुएं में जीने को मजबूर थी. पीएम कहा कि हमने उस गरीब को पक्का घर देने का बीड़ा उठाया है, जिसने सपने में भी कभी अपने घर के बारे में नहीं सोचा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *