IPL 2019: देसी लीग में विदेशी खिलाड़ी बिखेर रहे जलवा

 
नई दिल्ली 

भले ही इसका नाम इंडियन प्रीमियर लीग है, लेकिन इसमें अपने खेल से मनोरंजन का तड़का तो विदेशी प्लेयर ही लगाते हैं। सबूत शुरुआती दो हफ्तों का प्रदर्शन है, जहां ज्यादातर मैच में मैचों में विदेशी प्लेयर्स ने ही मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। आंद्रे रसेल, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, सुनील नरेन, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अल्जारी जोसफ, कागिसो रबाडा और कायरन पोलार्ड कुछ ऐसे विदेशी नाम हैं जिन्होंने अपनी टीम की जीत में नायक की भूमिका निभाई है। 

वहीं दूसरी तरफ अगर इस लीग में अभी तक प्रदर्शन के आधार पर किसी भारतीय का नाम तलाशेंगे तो उनकी संख्या बहुत कम होगी। पृथ्वी साव, संजू सैमसन ने जरूर एक जोरदार इनिंग्स खेली, लेकिन अभी तक केवल एक ही बेहतरीन पारी देखने को मिली। 
डेविड वॉर्नर
इस लीग के शुरुआती 21 मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का खेल सबसे अव्वल रहा है। अभी तक उन्होंने 5 मैच खेले हैं और 144 अंक लेकर इस सीजन के ‘मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर’ (एमवीपी) बने हुए हैं। 

एमवीपी की लिस्ट पर नजर डालें तो टॉप 5 में तीन विदेशी और दो भारतीय हैं। रसेल के बाद 125 पॉइंट्स के साथ जॉनी बेयरस्टो दूसरे स्थान पर हैं। ऋषभ पंत (102.5) और हार्दिक पंड्या (101.5) क्रमश: तीसरे और चौथे पर हैं जबकि पांचवें पर सनराइजर्स के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (100) पांचवें स्थान पर हैं। 
एमएस धोनी
इस लीग में विदेशियों को अगर कोई भारतीय टक्कर दे रहा है तो वह है एमएस धोनी। सीएसके के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाला प्लेयर – धोनी। सीएसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर – धोनी। सीएसके के लिए हाईएस्ट स्कोर बनाने वाला प्लेयर – धोनी। 

धोनी ने सही मायने में मोर्चे से अगुआई करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। कुछ महीने पहले तक अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेलने वाले माही आईपीएल में अपने असली रंग में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 124.80 की स्ट्राइक रेट से 156 रन ठोके हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 46 बॉल पर 75 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। 

रसेल
केकेआर की टीम 5 मैचों में चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पर पहुंच गई और इसमें रसेल का योगदान उल्लेखनीय है। इस ताकतवर बल्लेबाज ने शुरुआती लगातार चार मैचों में तूफानी पारी खेली और तीन में प्लेयर ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड जीता। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *