प्रणॉय ने पूर्व ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन को चौंकाया

बासेल (स्विट्जरलैंड)
भारत के एचएस प्रणॉय ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप-2019 के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को दो बार के ओलिंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन को हराकर तीसरे राउंड में जगह बना ली है। विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-17 डैन को 21-11, 13-21, 21-7 से पराजित किया। प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता।

इस जीत के साथ प्रणॉय ने पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन डैन के खिलाफ अपना करियर रेकॉर्ड 3-2 का कर लिया है। भारतीय खिलाड़ी ने मैच में धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले गेम से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी। प्रणॉय ने पहले तो 8-3 और फिर 12-5 की बढ़त बना ली। उन्होंने फिर 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया।

35 वर्षीय डैन ने हालांकि दूसरे गेम में अच्छी वापसी की। एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी रहने के बाद डैन ने पहले तो 10-7 की और फिर 14-9 की बढ़त कायम कर ली। चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद 17-11 की बढ़त बनाने के बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया।

तीसरे गेम में प्रणॉय ने पहले तो 4-1 की बढ़त बनाई और फिर उन्होंने एक समय इसे 10-5 तक पहुंचा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 19-7 की शानदार बढ़त बना ली और फिर 21-7 से गेम और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

चोट से रहे परेशान
यूथ ओलिंपिक-2010 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद से ही प्रणॉय करियर में चोट के कारण परेशान रहे। प्रणॉय को साल 2011 में घुटने में चोट लगी, 2012 में वह पीठ में चोट के कारण परेशान रहे जिससे उबरने में छह महीने से भी ज्यादा का समय लग गया। इसके बाद उन्होंने 2013 और 2014 में अच्छा प्रदर्शन किया और 2015 में चोट से परेशानी के बावजूद करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं वर्ल्ड रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे।

प्रणॉय ने साल 2016 में स्विस ओपन जीता, गुवाहाटी में साउथ एशियन गेम्स में सिल्वर जीता और एशिया टीम चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज हासिल किया। पिछले साल उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में मिक्स्ड टीम गोल्ड जबकि वुहान में एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *