IPL 2019 के आगाज से पहले सुरेश रैना का धमाल, 29 गेंद में ठोक डाले इतने रन

चेन्नई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज 23 मार्च को होना है। टूर्नामेंट का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाना है। 17 मार्च (रविवार) को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें सुरेश रैना ने धमाल मचा डाला।

20 ओवर के मैच में बैटिंग लॉयंस और बॉलिंग लॉयंस दो टीमें थीं। टीम के बल्लेबाजों ने बैटिंग प्रैक्टिस की और गेंदबाजों ने बॉलिंग प्रैक्टिस। मुरली विजय, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, ध्रुव शोरे, रुतुराज गायकवाड़ और एन जगदीशन ने बैटिंग की, जबकि दीपक चाहर, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा और सी बिश्नोई ने गेंदबाजी की।

रैना ने धुआंधार पारी खेलते हुए 29 गेंद पर 56 रन ठोक डाले। रैना ने इस दौरान 1 चौका छह छक्के जड़े। इसके अलावा शोरे ने 26 गेंद पर 43, रायुडू ने 23 गेंद पर 40 रन बनाए। मुरली विजय ने 29 गेंद पर 32 रनों का योगदान दिया। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 45 रन खर्चे, लेकिन दो विकेट लिए। इसके अलावा चाहर ने एक विकेट लिया। हरभजन सिंह और कर्ण के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *