IPL-12: KKR के किले में आज जीत से आगाज करना चाहेंगे सनराइजर्स

 
कोलकाता 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल (IPL) सीजन 12 का मुकाबला आज शाम 4 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए किसी अभेद किले से कम नहीं हैं. विपक्षी टीमों के लिए इस मैदान पर नाइट राइडर्स टीम को हराना आसान नहीं रहा है. पिछले साल दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली KKR टीम प्लेऑफ में पहुंची और टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली जिससे यह टीम पिछले सीजन की रनर्स-अप रही थी.

कोलकाता ने आईपीएल में अपना पिछला खिताब 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में जीता था. उसके बाद से टीम ने पिछले चार साल में तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन वह खिताब नहीं जीत पाई है. कोलकाता को पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक पिछले सीजन में 498 रनों के साथ टीम की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे थे.

गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला एक बार फिर केसी करियप्पा के साथ मिलकर टीम को मजबूती देना चाहेंगे. पिछले सीजन में कोलकाता की तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर रही थी. हालांकि मुख्य कोच जैक कालिस का मानना है कि उनके पास इस बार ज्यादा विकल्प हैं. इस सीजन में टीम को शिवम मावी और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की कमी महसूस होगी, जो चोटिल हो गए हैं.

बल्लेबाजी में मेजबान टीम के पास क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. टीम के सहायक कोच साइमन कैटिच का मानना है कि उनके पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है. दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीतने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है.

विलियमसन ने टूर्नामेंट में अब तक 17 मैचों में 735 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि इस शानदार मुकाबले में सभी की निगाहें वॉर्नर पर होंगी, जो बॉल टेम्परिंग में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे हैं. टीम के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि वॉर्नर पूरी तरह से फिट हैं और लीग को लेकर उत्साहित हैं.

हैदराबाद की टीम को वॉर्नर और विलियमसन के अलावा मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हालांकि टीम को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी, जो अब दिल्ली कैपिटल्स टीम में चले गए हैं. हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और विजय शंकर भी टीम को सभी विभागों में मजबूती देने के लिए तैयार है. गेंदबाजी की जिम्मेदारी राशिद खान, बिली स्टेनलेक, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल और बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों के कंधे पर होंगी.

टीमें:

कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्ण.

हैदराबाद: केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *