IPL-12 में स्पिनरों के मुकाबले हावी रहे तेज गेंदबाज, इन बॉलरों ने किया कमाल

 
नई दिल्ली      
   
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में स्पिनरों ने हमेशा कमाल दिखाया है. खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप की सबसे बड़ी लीग में बीते कुछ सीजनों को उठाकर देखा जाए तो सफल टीमों में स्पिनरों ने अहम रोल अदा करते हुए अपनी टीम को सफलता दिलाई है, लेकिन 12वें सीजन में कहानी कुछ अलग है.

IPL-12 में अभी तक 45 मैच खेले गए हैं. इनमें कुल 13 गेंदबाजों ने 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. इनमें आठ तेज गेंदबाज और शेष स्पिनर हैं. तेज गेंदबाजों ने अपना जौहर दिखाते हुए 117 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों की झोली में कुल 70 विकेट आए हैं.
12वें सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा के नाम हैं. रबाडा के नाम 23 विकेट हैं. रबाडा के अलावा जिन तेज गेंदबाजों ने 10 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं, उनमें से चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर (15), किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी (14), मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (13), मुंबई के ही लसिथ मलिंगा (12), दिल्ली के क्रिस मॉरिस (12), राजस्थान रॉयल्स के जोफरा आर्चर (11) और सनराइजर्स हैदराबाद के संदीप शर्मा (10) के नाम हैं.

वहीं, स्पिनरों में चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर (17), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल (14), राजस्थान के श्रेयस गोपाल (15), पंजाब के रविचंद्रन अश्विन (12), राशिद खान (11) के नाम हैं.

लीग के इस सीजन में गेंदबाजी में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी एक तेज गेंदबाज ने किया है. मुंबई के अलजारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिए थे.

जोसेफ ने आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर के नाम था जिन्होंने 2008 में IPL के पहले सीजन में 14 रन देकर छह विकेट लिए थे. लीग में अभी काफी मैच बाकी हैं और ऐसे में स्पिनर आने वाले मैचों में तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *