IPL: रन वर्षा करने वाले वॉर्नर पर अब धन वर्षा, ताहिर भी हुए मालामाल

हैदराबाद

जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर की कसी हुई गेंदबाजी के बाद लसिथ मलिंगा के आखिरी ओवर के कमाल से मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को खिलाबी भिड़ंत में मात दी. उतार चढ़ाव से भरे रोमांचक फाइनल में रविवार को मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

चेन्नई के सामने 150 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम शेन वॉटसन के 59 गेंदों पर 80 रनों के बावजूद सात विकेट पर 148 रन ही बना पाई. चेन्नई को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन तब टीम ने वॉटसन का विकेट गंवा दिया. मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर निकला जिसमें चेन्नई को दो रन की दरकार थी लेकिन मलिंगा ने यॉर्कर पर शार्दुल ठाकुर को आउट कर मुकाबला जीत लिया.

आईपीएल सीजन-12 के फाइनल के बाद खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई के डेविड वॉर्नर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे. यह तीसरा सीजन है जब डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप अपने नाम करने में कामयाब हुए.

इससे पहले 2015 और 2017 में भी वॉर्नर ने टूर्नामेंट में रनों की झड़ी लगाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी. वॉर्नर को 10 लाख रुपये का चेक मिला. इसके अलावा आईपीएल सीजन 12 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर पर्पल कैप विजेता बने हैं. ताहिर को 10 लाख रुपये का चेक मिला.

आईपीएल प्राइज मनी

1. डेविड वॉर्नर- ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) को 10 लाख रुपए का चेक

2. इमरान ताहिर- पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) को 10 लाख रुपए का चेक

2019 : टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट-

1. डेविड वॉर्नर (हैदराबाद): 12 मैच, 692 रन, 100* बेस्ट, 69.20 एवरेज

2. लोकेश राहुल (पंजाब): 14 मैच, 593 रन, 100* बेस्ट, 53.90 एवरेज

3. क्विंटन डि कॉक (मुंबई) : 16 मैच, 529 रन, 81 बेस्ट, 35.26 एवरेज

4. शिखर धवन (दिल्ली) : 16 मैच, 521 रन, 97* बेस्ट, 34.73 एवरेज

5. आंद्रे रसेल (कोलकाता) : 14 मैच, 510 रन, 80* बेस्ट, 56.66  एवरेज

2019 : टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट-

1. इमरान ताहिर (चेन्नई) 17 मैच 26 विकेट

2. कैगिसो रबाडा (दिल्ली) 12 मैच 25 विकेट

3. दीपक चहर (चेन्नई) 17 मैच 22 विकेट

4. श्रेयस गोपाल (राजस्थान) 14 मैच 20 विकेट

5. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) 16 मैच 19 विकेट
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *