IPL: खुल कर सामने आए आंद्रे रसेल, KKR के गलत फैसलों पर उठाए सवाल

 
कोलकाता 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल खुल कर सामने आए हैं और उन्होंने KKR टीम के खराब प्रदर्शन के लिए टीम द्वारा लिये गए ‘खराब फैसलों ’को जिम्मेदार ठहराया. आंद्रे रसेल ने कहा है कि आईपीएल के 12वें सीजन में कुछ गलत फैसले टीम को महंगे पड़ रहे हैं. रसेल टीम की चार जीत में से तीन में 'मैन ऑफ द मैच' रहे लेकिन उसके बाद केकेआर लगातार छह मैच हार गई.

इस सीजन के 10 मैचों में अब तक 406 रन बना चुके रसेल ने कहा, 'हम गलत फैसले ले रहे हैं. अगर हम उन्हें आगे भी दोहराते रहें तो हम हमेशा हारते रहेंगे और हम यही कर रहे हैं. मैं कुछ ऐसे मैचों के बारे में बता सकता हूं, जिसमें हमें केवल सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत थी, गेंदबाज मैच को नियंत्रित कर सकते थे, इससे बड़ा फर्क आता.'

कोलकाता नाइट राइडर्स को सबसे खराब फील्डिंग करने वाली टीम बताते हुए रसेल ने कहा है कि बल्लेबाजी इस टीम की समस्या नहीं है. रसेल ने कहा, 'वास्तव में हमारी बल्लेबाजी संघर्ष नहीं कर रही है. हमने कुछ ऐसे स्कोर बनाए थे, जिसका हमें बचाव करना चाहिए था. अब हम सबसे खराब फील्डिंग टीम हो रहे हैं.'

रसेल ने इससे पहले चार नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा, 'मेरी कोच के साथ बातचीत हुई है. जब भी टीम को मेरी जरूरत होती है, तो वह मेरा समर्थन करते हैं. वे मुझे अब एक फ्लोटर के रूप में देख रहे हैं. अगर मुझे नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करने की जरूरत है तो यह मेरा काम होगा.'

रसेल ने कहा ,‘मैं मैच दर मैच हार के बाद अपने कमरे से ही नहीं निकल रहा हूं. छह मैच हारने के बाद सब कुछ बेमानी है. यह अच्छा नहीं है. मेरा मनोबल टूटा हुआ है लेकिन कल हम जीतते हैं तो मनोबल बढ़ जाएगा. हमारे भीतर जुनून होना चाहिए, सिर्फ टीवी पर दिखाने के लिए नहीं.’

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स अच्छी शुरुआत के बाद जीत की पटरी से उतर गई है और अब उसे रविवार को अपने घर ईडन गार्डन्स मैदान पर बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस का सामना करना है. मुंबई इस मैच में प्लेऑफ में जगह पक्की करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी तो दूसरी तरफ नाइट राइडर्स के सामने खुद को इस दौड़ में शामिल करने की चुनौती होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *