ममता ने कालिदास से की PM नरेंद्र मोदी की तुलना, बोलीं- जिस डाल पर बैठे उसे ही काट रहे

 
नई दिल्ली 

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी लड़ाई रोजाना नए स्तर पर जा रही है. इसी सिलसिले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कालिदास से की. कालिदास को संस्कृत का महान लेखक बनने से पहले दुनिया मूर्ख के तौर पर जानती थी. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हुगली में एक रैली में कहा, "आप सभी कालिदास की कहानी के बारे में जानते हैं, वह पेड़ की जिस डाल पर बैठा था, उसी को काट रहा था, नरेंद्र मोदी भी उसी शाखा को काट रहे हैं और देश, राज्य और यहां तक कि लोगों को भी बांट रहे हैं"

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री यहां आकर यह कहते हैं कि हमने लोगों को मारकर टांग दिया, तो यह और कुछ नहीं, बल्कि लोगों को उकसाना है. उन्होंने कहा, "यह गांवों में होता है. कुछ लोग दुख की वजह से आत्महत्या कर लेते हैं, वे कह रहे हैं कि हमने उनके कार्यकर्ताओं को मारा है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी मामलों में आत्महत्या की बात कही गई है."

हुगली और हावड़ा जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को खारिज कर देना चाहिए और उसे वोट देने से परहेज करना चाहिए. टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी 440 वोल्ट की तरह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि वे बीजेपी को सत्ता में आने से रोके.

ममता बनर्जी ने हुगली जिले के पांडुआ में हुगली लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रत्ना डे नाग के पक्ष में एक चुनावी रैली में कहा, "मैं आश्वासन देती हूं कि यदि तृणमूल सत्ता में आती है तो देश का कोई नुकसान नहीं होगा, बीजेपी और नरेंद्र मोदी यदि दूसरी बार सत्ता में आए तो वे देश को बर्बाद कर देंगे, बीजेपी 440 वोल्ट की तरह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है." उन्होंने कहा कि यह चुनाव बीजेपी सरकार को हटाने के लिए हो रहा है.

हावड़ा जिले के जॉयपुर और पांचला में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में जनकल्याण और देश के भविष्य के लिए कुछ भी नहीं किया. ममता ने कहा, "अच्छे दिन सभी के लिए त्रासदी बन गयी है, यदि मोदी सरकार को सत्ता से नहीं उखाड़ फेंका जाता है तो देश के सामने बहुत बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा."

ममता बनर्जी ने सवाल किया कि धर्म के नाम पर देश को बांटने के लिए उतारू बीजेपी कैसे सत्ता में लौटने की हसरत पाल सकती है. उन्होंने कहा, "बीजेपी कैसे यह दावा कर सकती है कि वह हिंदुओं की पार्टी है,  बीजेपी के मन में हिंदू धर्म के प्रति कोई सम्मान नहीं है, मोदी की पार्टी देश में दंगे जैसी अशांति पैदा करने के लिए है." ममता बनर्जी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस ने तारकेश्वर, गंगासागर, दक्षिणेश्वर, तारापीठ और कंकालीताला जैसे धर्मस्थलों में ढेर सारा विकास किया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार के साथ खास बातचीत में कहा था कि विपक्ष के कई नेताओं के साथ उनके मधुर रिश्ते हैं. पीएम ने ममता बनर्जी के साथ अपने सौहार्द्रपूर्ण रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी ने बंगाल से कुर्ते भेजती हैं और रसगुल्ले का संदेशा भेजती है. हालांकि ममता बनर्जी को जब ये बात पचा चली तो उन्होंने पीएम पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि ये बंगाली संस्कृति है, लेकिन उन्हें बंगाल से एक भी वोट नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *