IOCL Apprentice Form 2019: अप्रेंटिस पदो पर निकली वेकन्सी, रजिस्ट्रेशन शुरू

IOCL Apprentice 2019 Vacancies: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस पदों पर वेकन्सी निकाली है यह वेकन्सी दक्षिण और उत्तर भारत के लिए निकाली गई है। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक दक्षिण भारत में अप्रेंटिस के कुल 413 और उत्तर भारत में 230 पद इस भर्ती प्रक्रिया के जरिे भरे जाएंगे। आईओसीएल में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनो ही अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मंगाएं गए हैं।

इन पदों के लिए आवेदन आप इंडियन ऑयल की ऑफिशल वेबसाइट iocl.com या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर कर सकते हैं। दक्षिण भारत के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जबकि उत्तर भारत के लिए रजिसट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। बता दें कि आवेदन भरने से पहले योग्यता और अन्य आवश्यकताओं को पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें। बीई, बीटेक या इसी तरह की अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन के आयोग्य माना जाएगा।

आयु सीमा
आवेदक की आयु 31 जुलाई 2019 तक 18-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। सामान्य वर्ग के PwBD आवेदक को 10 साल की छूट मिलेगी। वहीं SC/ST PwBD आवेदक को 15 साल की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
आवेदकों को लिखित एग्जाम देना होगा जिसमें 90 मिनट में 100 मल्टीपस चॉइस सवाल पूछे जाएंगे। यह सवाल हिंदी और इंगलिश दोनो भाषाओं में होंगे। आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदकों को यह एग्जाम क्वालिफाई करना होगा। सामान्य वर्ग के आवेदक को 40% और SC/ST वर्ग के आवेदक को न्यूनतम 35% अंक लाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *