ओप्पो A9 2020 हो गया 3 हजार रुपये सस्ता

अगर आप ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Oppo A9 2020 के बेस वेरियंट (4GB) को तीन हजार रुपये सस्ता कर दिया है। प्राइसकट के बाद ओप्पो के इस फोन की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये हो गई है।

मरीन ग्रे, ग्रडिएंट वाइट, वनीला मिंट और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन में आने वाले इस स्मार्टफोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, ऐमजॉन इंडिया पर यह फोन 500 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है।

फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप सनलाइट डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है। फोन चलाते समय यूजर की आंखों को थकान न हो इसके लिए ओप्पो A9 2020 में ब्लू लाइट फिल्टर के लिए खास ब्लू शील्ड दी गई है।

8जीबी तक के रैम और 128जीबी के UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है। माइक्रो एसडी की मदद से आप फोन की मेमरी को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। सेल्फी के लिए फोन के नॉच में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी ऐटमॉस साउंड के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0.1 दिया गया है। फोन 5000mAh की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है और यह रिवर्स चार्जिंग फीचर को भी सपॉर्ट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *