Charpak Scholarships: भारतीय छात्रों के लिए फ्रांस में पढ़ने का सुनहरा मौका, देखें स्कॉलरशिप की डीटेल्स

 नई दिल्ली

फ्रांस में मास्टर डिग्री लेवल पर पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों को चारपक स्कॉलरशिप (Charpak Scholarships) मिल रही है। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को क्या लाभ मिलेंगे, कैसे कर सकते हैं आवेदन, जानें सबकुछ…

फायदा
* 700 यूरो यानी करीब 60 हजार रुपये लिविंग अलाउंस
* स्टूडेंट वीजा और फ्रांस में दाखिला मार्गदर्शन शुल्क माफ
* 5000 यूरो तक ट्युइशन फीस माफ
* छात्रों को सस्ते मकान तलाशने में मदद

ट्रैवल ग्रांट
* भारत से फ्रांस की इकोनोमी क्लास में वनवे एयर टिकट
* स्टूडेंट वीजा और फ्रांस में दाखिला मार्गदर्शन शुल्क माफ
* सोशल सिक्यॉरिटी

योग्यता
* आवेदक का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। वह मौजूदा समय में भारत में ही रह रहा/रही हो।
* आवेदन के समय अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।
* ऐसा छात्र जिसने भारत में उच्चतर शिक्षण संस्थान में दाखिला लिया हो या युवा प्रफेशनल हो जो किसी कंपनी में आवेदन के समय 3 साल से ज्यादा समय से काम नहीं कर रहा हो।
* इस स्कॉलरशिप के लिए फ्रांस से कोई कोर्स करना अनिवार्य है। फ्रांस के किसी उच्चतर शिक्षण संस्थान में दाखिला लेना होगा। अगर एक या एक से ज्यादा सेमेस्टर किसी और देश से करेंगे तो उस अवधि के लिए स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें
छात्रों को ऑनलाइन स्कॉलरशिप पोर्टल http://ifi.scholarship.ifindia.in/ पर आवेदन करना होगा।

निम्नलिखित दस्तावेजों को स्कैन करके सेव कर लें
* पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
* अपने पासपोर्ट के पहले पेज की स्कैन की हुई कॉपी। अगर आपको डेडलाइन के बाद ऐप्लिकेशन मिलेगा तो अपने पासपोर्ट ऐप्लिकेशन का प्रूफ अटैच करें।
* पूरा सीवी (अधिकतम 2 पेज)
* फ्रांस के किसी उच्चतर शिक्षण संस्थान में दाखिला होने का प्रमाण/ऐक्सेप्टेंस लेटर की स्कैन की हुई कॉपी। डेडलाइन से पहले आपको नहीं मिला हो तो ईमेल से पत्राचार का साक्ष्य जमा करें
* हायर सेकंड्री स्कूल, बैचलर और मास्टर डिग्री की मार्कशीट की स्कैन की हुई प्रमाणित कॉपी
* फ्रेंच लैंग्वेज सर्टिफिकेट
* 12वीं की मार्कशीट और डिग्री/पासिंग सर्टिफिकेट
* यूनिवर्सिटी की मार्कशीट और डिग्री
* नौकरी/इंटर्नशिप का दस्तावेज, अगर उपलब्ध हो
* यूनिवर्सिटी की ओर से अनुशंसा पत्र
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *