India vs Australia: टीम इंडिया को नहीं मिली इनामी राशि, गावसकर ने उठाए सवाल

 
मेलबर्न 
पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने वनडे सीरीज जीतने पर भारतीय टीम को कोई कैश प्राइज नहीं देने पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा है। गावसकर ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो रेवेन्यू कमाया उसमें खिलाड़ी भी हिस्से के हकदार थे।
युजवेंद्र चहल मैन-ऑफ-द-मैच रहे और महेंद्र सिंह धोनी को मैन-ऑफ-द-सीरीज चुना गया। इन दोनों खिलाड़ियों को 500 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 35 हजार भारतीय रुपये का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों ने अपनी पुरस्कार राशि चैरिटी में दान कर दी। 
विजेता टीम को पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टीम को ट्रोफी दी गई। गावसकर ने नाराजगी जताई कि मेजबान टीम ने कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया। 
गावसकर ने मैच के बाद एक चैनल से कहा, 'क्या पुरस्कार में सिर्फ 500 अमेरिकी डॉलर। यह गलत बात है। आयोजक देश ने प्रसारण अधिकार से काफी पैसा कमाया। वह खिलाड़ियों को अच्छी नकद राशि क्यों नहीं दे सकते। आखिरकार उन्हें खिलाड़ियों की वजह से ही इतनी रकम मिली है।' 
  
 भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया। भारत ने युजवेंद्र चहल (42/6) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम को 48.4 ओवर में 230 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद एमएस धोनी (नाबाद 87) और केदार जाधव (नाबाद 61) की जोरदार हाफ सेंचुरी की बदौलत 49.2 ओवर में 234 रन बनाते हुए मैच और सीरीज अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के मैदान पर में किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। इससे पहले भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि धोनी मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

 भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच में तीन बदलाव किए। मोहम्मद सिराज के स्थान पर विजय शंकर को पदार्पण का मौका दिया, जबकि अंबाती रायुडू के स्थान पर केदार जाधव टीम में आए। कुलदीप यादव की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में शमिल किया गया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में जेसन बेहेरेनडोर्फ के स्थान पर स्टानलेक और नाथन लॉयन के स्थान पर एडम जाम्पा को टीम में चुना गया।

 भारतीय कप्तान विराट कोहली के गेंदबाजी करने के फैसले पर गेंदबाजों ने निराश नहीं किया। भुवनेश्वर कुमार ने बीते दो मैचों की तरह ही इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत से वंचित रखा। भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर एलेक्स कैरी (5) को स्लिप पर खड़े कोहली के हाथों कैच करा मेजबान टीम को पहला झटका दिया। कप्तान आरोन फिंच (14) पिछले दो मैचों में भुवनेश्वर का ही शिकार बने थे। भुवनेश्वर उन्हें लगातार तीसरी बार आउट करने में सफल रहे। फिंच का विकेट 27 रन के टीम स्कोर पर गिरा।

 यहां से शॉन मार्श (39) और उस्मान ख्वाजा (34) ने टीम को कुछ देर तक संभाले रखा और स्कोर 100 पहुंचा दिया। यहां कोहली ने चहल को गेंद दी और उन्होंने एक ही ओवर में पहले मार्श और फिर ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101 पर 4 विकेट कर दिया। लेग स्पिनर ने अपना अगला शिकार मार्कस स्टॉयनिस (10) को 123 के कुल स्कोर पर बनाया। रिचर्डसन की 16 रनों की संघर्षपूर्ण पारी का अंत चहल ने उन्हें केदार जाधव के हाथों कैच करा कर किया। हैंड्सकॉम्ब भी 219 के कुल स्कोर पर चहल की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। उन्होंने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके मारे। एडम जाम्पा (8) चहल का छठा शिकार बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *