निदाहास ट्रोफी बीती बात, अब टीम इंडिया को जिताना चाहते हैं विजय शंकर

नई दिल्ली
निदाहास ट्रोफी का वो फाइनल मैच आज भी फैन्स को याद है। इस टूर्नमेंट का खिताबी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था और मैच की अंतिम बॉल पर दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़कर भारत की झोली में खिताब डाला था। लेकिन कार्तिक के छक्के से पहले मैच में जो कुछ हुआ, उसने युवा खिलाड़ी विजय शंकर पर दबाव जरूर बनाया था। फैन्स ने इस मैच में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया था। इस मैच में शंकर दिनेश कार्तिक से पहले बैटिंग पर उतरे थे और उन्हें यहां रन बनाने में मुश्किलें आ रही थीं। इसके चलते भारत पर मैच जीतने के लिए आस्किंग रेट लगातार बढ़ता जा रहा था। विजय शंकर को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है। यहां शंकर निदाहास ट्रोफी की अपनी इन कड़वी यादों भुलाकर मौजूदा वनडे सीरीज में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। 

विजय शंकर ने बताया, 'वह मेरे (निदाहास ट्रोफी फाइनल) जीवन में अब तक सबसे बड़ा अनुभव है। आप हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने के इरादे से मैदान पर जाते हैं, लेकिन कभी-कभी जब ऐसी स्थितियां आ जाती हैं, तो इससे दुख होता है। यह किसी भी क्रिकेटर के साथ हो सकता है। यह मेरे लिए भी बड़ी सीख थी।' निदाहास टी20I ट्रोफी के खिताबी मुकाबले में भारत 167 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, इस मैच में 27 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शंकर ने 19 बॉल में मात्र 17 रन बनाए थे। इस दौरान 18वें ओवर में उन्होंने लगातार 4 डॉट बॉल खेली थीं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बताया, 'इस घटना के बाद मैंने हर पहलू (बैटिंग और फील्डिंग) पर काम किया। आपके प्रति लोगों का विश्वास बदल जाता है, लेकिन बतौर क्रिकेटर आप अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का अपने बारे में लोगों के विचार बदल सकते हैं। मैं प्रत्येक प्रैक्टिस सेशन में मैं खुद से यह वादा करता हूं कि हर दिन में अपनी क्षमताओं में 1फीसदी का इजाफा करूंगा।' 

उन्होंने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहता हूं कि निदाहास ट्रोफी बीती बात है। मैं अब अपनी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतना चाहता हूं।' ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए खुद को चुने जाने पर शंकर ने सिलेक्टर्स और विराट कोहली का शुक्रिया किया है कि उन्होंने उन पर भरोसा जताया। भारत के लिए 5 टी20I खेल चुके इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा, 'जब मुझे सिलेक्टर्स का कॉल आया, तब मैं सोने जा रहा था। मैं बहुत खुश और उत्सुक था। मैं इस नए असाइनमेंट के लिए खुद को शांत रखना चाहता हूं और कुछ भी नया नहीं करना चाहता। मैंने अपनी लाइन-लेंग्थ और साथ ही बैटिंग पर कड़ी मेहनत की है।' शंकर ने कहा, 'मैं इस बड़े असाइनमेंट में अपना 100 फीसदी देना चाहता हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है और मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं हमेशा अपनी टीम की जीत के बारे में सोचता हूं और इसमें ज्यादा से ज्यादा योगदान निभाना चाहता हूं।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *