IND vs ENG: विराट कोहली जब हंसते हुए बोले- पाकिस्तानी फैंस कर रहे हमें सपॉर्ट

 
नई दिल्ली

भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला जितना इंग्लिश फैंस के लिए अहम है, उतना ही पाकिस्तान के लिए भी। दरअसल, इस मैच का रिजल्ट तय करेगा कि किसकी संभावना वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की ज्यादा है। इसी अहमियत की ओर इशारा करते हुए टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बात कह दी। उन्होंने कहा- ईमानदारी से कहूं तो बाहर क्या हो रहा है मुझे नहीं पता। लेकिन मुझे विश्वास है कि इस मैच के लिए पाकिस्तानी फैंस हमें सपॉर्ट कर रहे होंगे। 

इस दौरान विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कुराहट थी। साथ ही वह यह भी कहने से नहीं चूके कि भारतीय टीम को पाकिस्तानी सपॉर्ट करें ऐसा कम ही होता है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने जहां भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे। वह पाक को बाहर करने के लिए जानबूझकर अपने मैच हार सकता है। 

शोएब अख्तर ने की थी भारत से अपील 
दूसरी ओर, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम से अपील करते हुए कहा था कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को सपॉर्ट करना चाहिए। अगर वह अपने सभी मुकाबले जीतता है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो जाएगा। बता दें कि भारत को इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश और श्री लंका से मैच खेलना है। अभी इन तीनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है और भारत से हारने से उन्हें नुकसान होगा, जबकि पाकिस्तान को फायदा। 

इंग्लैंड-पाक के लिए क्या है समीकरण 
भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में अपने दोनों मैच जीतने होंगे। अगर इंग्लैंड भारत से हारता है तो इसका सबसे अधिक फायदा पाकिस्तान को होगा। पाकिस्तान के 8 मैच में 4 जीत और एक टाई के साथ 9 पॉइंट हैं, जबकि इंग्लैंड के 7 मैच में 4 जीत के साथ 8 पॉइंट हैं। अगर इंग्लैंड जीतता है तो उसके 10 पॉइंट हो जाएंगे, जबकि उसे आखिरी मैच टूर्नमेंट में संघर्ष कर रही न्यू जीलैंड से खेलना है, जो उसके लिए आसान हो सकता है। ऐसे में अगर वह जीतता है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अधिक होगी। इसकी एक और वजह इंग्लैंड (+1.051) के पॉजिटिव रन रेट भी है। 

दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से खेलना है, जिसका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। अगर वह यह मैच जीतता भी है तो उसके 11 पॉइंट जरूर होंगे, लेकिन रन रेट (-0.792) माइनस में हैं। ऐसे में इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *