ICJ के फैसले पर सुषमा ने मोदी को कहा शुक्रिया, चिदंबरम ने भी किया स्वागत

नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. आईसीजे के इस निर्णय का पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने भी स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह भारत के लिए बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के इस फैसले का सम्मान करती हैं.

साथ ही सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया कहती हूं. उन्हीं के नेतृत्व में कुलभूषण जाधव के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय न्यायलय के सामने उठाया गया.

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिंदबरम ने कहा है कि आईसीजे का निर्णय सही अर्थों में 'न्याय को दर्शाने वाला है. इस निर्णय ने मानवाधिकारों की रक्षा है, और विधि की प्रक्रिया का पूर्णत: पालन किया गया है.

इस मामले में फैसले की बेंच में एडहॉक न्यायाधीश तस्सदुक हुसैन गिलानी समेत 16 न्यायाधीश शामिल रहे. यह फैसला 15-1 से भारत के पक्ष में सुनाया गया है. फिलहाल कुलभूषण की फांसी पर रोक लगाई गई है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आईसीजे के निर्णय पर कहा, 'भारत के लिए यह बड़ी कूटनीतिक जीत है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और हरीश साल्वे को बधाई देता हूं. इन्होंने ही आईसीजे के सामने इस मुद्दे को ठीक ढंग से रखा, और साबित किया कि कुलभूषण निर्दोष हैं. हम चाहते हैं कि मां भारती का बेटा अपने देश वापस आए.'

    It's a big diplomatic win for India. I Congratulate our Prime Minister Shri @narendramodi ji, Former EAM @SushmaSwaraj ji, and Senior Advocate Harish Salve for their tireless efforts in the matter of Mr. Kulbhudhan Jadhav. @harishsalvee #KulbhushanJadhav
    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 17, 2019

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आईसीजे के इस फैसले का स्वागत किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं आईसीजे के इस फैसले का स्वागत करता हूं.
अरविंद केजीवाल ने कहा कि आईसीजे का कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने का फैसला स्वागत योग्य है. सत्य और न्याय की रक्षा हुई है. भारत का यह बेटा अपने देश वापस जरूर आना चाहिए.'

दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि न्याय की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए. सत्य मेव जयते.

वहीं आईसीजे के फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने आजतक से हुई खास बातचीत में कहा कि पाकिस्तान लगातार मनमानी कर रहा था. खुशी है कि कुलभूषण जाधव पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस तरह का फैसला किया है. कुलभूषण को न काउंसलर एक्सेस दिया गया था न फेयर ट्रायल हुआ था. अब हमें उम्मीद है कि कुलभूषण जाधव हिंदुस्तान जिंदा सही सलामत लौटेंगे. पाकिस्तान शुरू से ही हड़बड़ी में कुलभूषण को फांसी पर लटकाना चाहता था. मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान की नई सरकार सकारात्मक कदम उठाएगी और फैसले को रिव्यू करेगी.

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगेगी और कुलभूषण जाधव के केस पर फिर से नए सिरे से विचार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *