ICC Women’s T20 World Cup Final Aus W vs Ind W: फाइनल में जानिए कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

मेलबर्न
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 8 मार्च (इंटरनेशनल विमेंस डे) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में सेमीफाइनल के अपने प्लेइंग XI के विनिंग कॉम्बिनेशन में एक बदलाव कर सकती है, जबकि भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है। दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए जी जान लगा देंगी। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने जन्मदिन के मौके पर देश को टी20 विश्व कप खिताब का तोहफा देना चाहेंगीं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम होम क्राउड के सामने खिताब बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आएंगी।

एक रोचक बात यह भी है कि टूर्नामेंट का आगाज भी इन दोनों टीमों के बीच मैच के साथ हुआ था और अंत भी इन दोनों के बीच मैच के साथ ही होगा। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। भारत पहली बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है, जबकि आईसीसी महिला वर्ल्ड कप फाइनल दो बार खेल चुका है। 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत इससे पहले तक अब तक तीन बार (2009, 2010 और 2018) सेमीफाइनल में पहुंचा था। भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के साथ ही उतर सकती है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। मॉली स्ट्रानो को जॉर्जिया वेरहम की जगह फाइनल में जगह मिल सकती है। भारतीय लेफ्ट हैंडर्स बैटर्स को देखते हुए स्ट्रानो को वेयरहम पर तरजीह मिल सकती है।

संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया W: बेथ मूने, एलिसा हीली, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्लीग गार्डनर, रेचेल हायन्स, जेस जोनासन, निकोला कैरी, डेलिसा किमिंस, मॉली स्ट्रानो, सोफी मॉलीन्यूक्स, मेगन शूट।

भारत W: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वर गायकवाड़।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *