IAF ने शूटिंग वर्ल्ड कप से अपने शूटर्स को बुलाया

नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच, इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने दिल्ली में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल अपने शूटर्स को वापस बुला लिया है। राइफल शूटर्स रवि कुमार और दीपक कुमार को बुधवार दोपहर तक रिपोर्ट करने को कहा गया। 

राष्ट्रीय राजधानी स्थित करनी सिंह शूटिंग रेंज में रवि कुमार ने कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि मेरे बॉस ने मुझे 2 बजे वापस बुलाया है। वह मौजूदा परिस्थिति के मुताबिक मुझे निर्देशित करेंगे।' 

29 साल के रवि ने आगे कहा, 'IAF के मेरे सभी साथी पहले से ड्यूटी पर हैं। केबल मैं और दीपक बाहर हैं। एयरफोर्स अलर्ट पर है। अभी निर्देश बस इतना है कि वापस बुलाया है, प्रोटोकॉल के तहत ऐसी स्थिति में जब हम ड्यूटी पर नहीं होते हैं तब भी फॉलो करना होता है।' 

रवि और दीपक इंडियन एयर फोर्स में ग्राउंड स्टाफ हैं। रवि ने कहा, 'मैं और दीपक ग्राउंड स्टाफ के सदस्य हैं। मैं पायलट नहीं हूं, लेकिन यदि आवश्यकता होती है तो मैं वॉर फ्रंट पर जाऊंगा। शूटिंग दूसरे नंबर पर है। देश को जब भी हमारी जरूरत होती है, हम जाएंगे।' 

दोनों ही इंडियन शूटर्स ने 10 मीटर एयर राइफल के पुरुष और युगल वर्ग में हिस्सा लिया, लेकिन फाइनल में पहुंचने में असफल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *