बियांका एंड्रीस्कू का हौसला बुलंद, बोलीं- मैं अभी रुकने वाली नहीं

न्यू यॉर्क
सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीतकर 19 साल की बियांका एंड्रीस्कू ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम करने वाली बियांका का हौसला सातवें आसमान पर है। कनाडा की इस युवा खिलाड़ी का कहना है कि इस खिताब के बाद वह अभी रुकने वाली नहीं हैं।

यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद बियांका ने रॉकफेलर सेंटर में फोटोशूट कराया है। वह अमेरिका के कई मॉर्निंग शोज में अपनी जीत पर प्रतिक्रिया भी दे चुकी हैं। 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' कार्यक्रम में जीत के बाद बढ़ी व्यस्तता पर बियांका कहती हैं, 'मैं शिकायत नहीं कर रही, लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि यह इतना व्यस्तता भरा होगा। यह एक बेहतरीन उपलब्धि है, लेकिन मुझे इसकी आदत डालनी पडे़गी। मैं अभी रुकने वाली नहीं हूं। मैं इस जीत पर सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।'

एंड्रीस्कू ने शनिवार को यूएस ओपन में अमेरिका की दिग्गज टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 से मात देकर 24वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने से रोक दिया था। इस जीत के साथ है बियांका करियर की सबसे बेहतरीन 5वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। गौरतलब है कि इस टाइटल जीत से पहले कनाडा में ज्यादातर लोग बियांका के नाम से अनजान थे, लेकिन अब उन्हें सिलेब्रिटी स्टेटस की आदत डालनी होगी।

एक टीवी शो में बियांका ने कहा, 'मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है यह देखने का मेरे पास वक्त नहीं था। यह साल मेरे लिए उत्साह भरा रहा है, यह ट्रोफी पकड़ना बेहतरीन है।' एक अन्य अमेरिकी टीवी शो में उन्होंने कहा, 'मैंने 7 साल की उम्र में टेनिस खलने शुरू किया था, तब से ही मैं इसे जीतने का सपना देख रही थी।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *