IAF ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट को नकारा, कहा- गिराया था पाक का F-16

नई दिल्ली
भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी मीडिया की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान का कोई भी एफ-16 लड़ाकू विमान लापता नहीं है। दरअसल, इस रिपोर्ट में 27 फरवरी को हुई डॉगफाइट में गिराए गए पाकिस्तान के F-16 विमान की सच्चाई पर सवाल उठाए गए। हालांकि भारतीय वायुसेना ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि मिग बायसन के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान एयरफोर्स के एक F-16 को मार गिराया था, जो पाक अधिकृत कश्मीर में 7-8 किमी अंदर सब्जकोट इलाके में गिरा था।

पाक का एक जेट वापस नहीं लौटा था
IAF सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान एयरफोर्स के इंटरसेप्ट किए गए रेडियो कम्यूनिकेशन से भी इस बात की पुष्टि हुई थी कि 27 फरवरी को भारत पर हमले की कोशिश में शामिल एक F-16 जेट अपने बेस पर वापस नहीं लौटा। यही नहीं, IAF ने कहा है कि भारतीय फोर्सेज ने पुष्टि की है कि उन्होंने उस दिन 2 अलग-अलग जगहों पर इजेक्शंस (प्लेन से बाहर निकलना) देखा था। दोनों इलाके कम से कम 8-10 किमी दूर थे। इनमें से एक IAF का मिग 21 बायसन और दूसरा PAF का लड़ाकू विमान था। इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से साफ पता चलता है कि PAF एयरक्राफ्ट कोई और नहीं एफ-16 ही था।

रिपोर्ट में क्या कहा गया?
अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ की रिपोर्ट में दो वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि हाल में पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गणना की गई और पाया कि सभी विमान मौजूद हैं। खबर में कहा गया, 'यह खुलासा सीधेतौर पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के उन दावों के विपरीत है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था और इसके बाद उनका विमान एक पाकिस्तानी मिसाइल की जद में आ गया था।'

खबर में कहा गया, 'यह संभव है कि पुराने मिग-21 बायसन विमान को उड़ा रहे वर्तमान ने पाकिस्तानी एफ-16 पर निशाना साधा हो, फायर किया हो और उन्हें लगा हो कि उन्होंने विमान को मार गिराया।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *