एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान्स में अब दोगुना डेटा, जियो फाइबर का बड़ा धमाका

  
नई दिल्ली

जियो फाइबर ने एक बड़ा धमाका किया है। जियो फाइबर ने अपने एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान्स में अतिरिक्त डेटा बेनेफिट देने की घोषणा की है। जियो ने अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है और प्लान्स के साथ मिलने वाला ज्यादा डेटा दिखने लगा है। जियो फाइबर के ब्रान्ज से लेकर टाइटेनियम तक सभी प्लान्स में एनुअल सब्सक्रिप्शन पर अब अतिरिक्त डबल डेटा दिया जा रहा है। जिन यूजर्स ने जियो फाइबर के ब्रान्ज प्लान का सालाना सब्सक्रिप्शन ले रखा है, उन्हें अब प्लान में हर महीने 350GB डेटा मिलेगा। यूजर्स को नए बेनेफिट के रूप में हर महीने 100GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

सिल्वर प्लान में मिलेगा 800GB डेटा
अगर किसी यूजर के पास ब्रान्ज प्लान का मंथली रेंटल है तो उसे 250GB डेटा ही मिलेगा। इसमें 100GB प्लान बेनेफिट, लॉकडाउन के कारण 100GB डबल डेटा बेनेफिट और 50GB इंट्रोडक्ट्री डेटा बेनेफिट है। लॉकडाउन संबंधी बाध्याएं धीरे-धीरे घटाई जा रही हैं, ऐसे में डबल डेटा बेनेफिट को जल्द खत्म किया जा सकता है। ब्रान्ज प्लान की तरह, जियो फाइबर के सिल्वर प्लान का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एडिशनल डेटा मिलेगा। सिल्वर प्लान का 12 महीने वाला सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को हर महीने 800GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में 200GB प्लान बेनेफिट, 200GB डबल डेटा बेनेफिट, 200GB इन्ट्रोडक्टरी डेटा और 200GB एनुअल प्लान बेनेफिट शामिल है।
 
गोल्ड प्लान में हर महीने 7,500 GB डेटा
इसी तरह गोल्ड प्लान के एनुअल सब्सक्राइबर्स को हर महीने 1,750GB डेटा मिलेगा। इसमें 500GB एनुअल प्लान बेनेफिट, 250GB इंट्रोडक्टरी डेटा, 500GB लॉकडाउन के कारण डबल डेटा बेनेफिट और 500GB प्लान बेनेफिट शामिल है। अगर डायमंड प्लान की बात करें तो एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को हर महीने 4,000GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। वहीं, जियो फाइबर के गोल्ड प्लान के एनुअल सब्सक्राइबर्स को हर महीने 7,500 GB डेटा मिलेगा। प्लान में 2,500 GB प्लान बेनेफिट, लॉकडाउन के दौरान डबल डेटा बेनेफिट के तहत 2,500GB डेटा और 2,500GB एनुअल डेटा बेनेफिट शामिल है। इस प्लान में कोई इंट्रोडक्टरी डेटा बेनेफिट नहीं मिलता है।
 
टाइटेनियम प्लान में अब महीने में 15,000GB डेटा
वहीं, जियो फाइबर के टाइटेनियम प्लान में अब महीने में 15,000GB डेटा मिलेगा। प्लान में 5,000 GB प्लान बेनेफिट, लॉकडाउन के दौरान 5000GB डबल डेटा और 5,000GB का एनुअल प्लान बेनेफिट शामिल है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *