Hero Xtreme 200S भारत में लॉन्च, जानें कीमत-खूबियां

हीरो मोटोकॉर्प ने ऑल-न्यू Xtreme 200S फुल-फेयर्ड मोटरसाइकल को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 98,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. नई Hero Xtreme 200S को इस साल अप्रैल में स्पॉट किया गया था. तब ये चर्चा थी कि इसे लॉन्च के बाद HX200R या Karizma कहा जा सकता है. हालांकि नई बाकइ हीरो के X लाइन-अप का हिस्सा है और इसे नई  XPulse 200 और XPulse 200T के साथ लॉन्च किया गया है.

इस हीरो स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला भारत में 150-200 cc सेगमेंट की कई बाइक्स जैसे- Suzuki Gixxer SF, Bajaj Pulsar RS 200 और Yamaha YZF-R15 V3.0 से रहेगा. Xtreme 200S के लिए बुकिंग देशभर में कंपनी के डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है. कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में फ्रेश डिजाइन दिया है, हालांकि ये ज्यादा एग्रेसिव लुक में नहीं है. इसमें स्लिक-लुकिंग हेडलैम्प क्लस्टर दिया गया है.

दूसरे कंपोनेंट्स की बात करें तो X फैमिली लाइनअप की तरह अलॉय-व्हील्स और एग्जॉस्ट मफलर दिया गया है. इस बाइक में स्टेप-अप सीट दिया गया है जोकि बाइक को स्पोर्टी लुक देता है. Xtreme 200S तीन कलर- स्पोर्ट्स रेड, मैपल ब्राउन और पैंथर ब्लैक में उपलब्ध होगी.

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Xtreme 200R की तरह 199.6 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 18.1 bhp का पावर और 17.1 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए यहां फ्रंट में 276 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क दिया गया है. साथ ही यहां ऑफर में सिंगल-चैनल ABS भी है.

फीचर्स की बात करें तो हीरो Xtreme 200S में LED हेडलैम्प और टेललाइट दिया गया है. इसके अलावा इंजन किल स्विच और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है. इस यूनिट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, सर्विस रिमाइंडर, गियर इंडीकेटर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि इसे डेली राइड कंफर्ट के लिहाज से बनाया गया है. इसमें 17-इंच अलॉय व्हील दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *