नई Honda City से उठा पर्दा, जानें पूरी डीटेल

नई दिल्ली
Honda ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार नई होंडा सिटी (Honda City) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने 2020 Honda City की ऑफिशल तस्वीरें जारी करने के साथ ही कार के फीचर्स, इंजन और माइलेज समेत कई प्रमुख डीटेल भी शेयर किए हैं। नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। आइए आपको न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी (new-gen Honda City) के बारे में डीटेल में बताते हैं।

पहले से हल्की और ज्यादा सुरक्षित
न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी नए प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे पुराने मॉडल के मुकाबले हल्का और ज्यादा सुरक्षित बनाता है। नई सिटी 4,549mm लंबी, 1748mm चौड़ी, 1489mm ऊंची है और इसका वीलबेस 2,600mm है। पुराने मॉडल की तुलना में नई होंडा सिटी 109mm ज्यादा लंबी और 53mm ज्यादा चौड़ी है, जबकि ऊंचाई 6mm कम है। नई सिटी की बूट कपैसिटी (डिग्गी) 506 लीटर है।

​पेट्रोल इंजन
न्यू-जेनरेशन सिटी में नया बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।

​डीजल इंजन
नई सिटी का डीजल इंजन पुराने मॉडल से लिया गया है। बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर का यह डीजल इंजन 100hp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है।

​कितना मिलेगा माइलेज?
नई होंडा सिटी के पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.8 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं।

​शानदार फीचर्स से लैस
नई सिटी शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कपैबिलिटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी और 32 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ होंडा कनेक्ट टेलेमैटिक्स सिस्टम है। नई सिटी भारत में अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के साथ आने वाली पहली कार है। इनके अलावा नई कार में 7.0-इंच MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ CVT वेरियंट में), रियर सनशेड, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट और हैंड्स-फ्री बूट रिलीज जैसे फीचर मिलेंगे।

​सेफ्टी
सेफ्टी की बात करें, तो नई होंडा सिटी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, होंडा लेन वॉच कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसै फीचर दिए गए हैं।

​कब होगी लॉन्च?
इंजन, फीचर्स और माइलेज समेत अन्य डीटेल के साथ होंडा ने नई सिटी की लॉन्चिंग टाइलाइन की भी जानकारी दी है। नई होंडा सिटी जुलाई में लॉन्च होगी, यानी इसकी कीमत की घोषणा अगले महीने कर दी जाएगी। मार्केट में नई होंडा सिटी की टक्कर मारुति सियाज, ह्यूंदै वरना, स्कोडा रैपिड, फोक्सवैगन वेंटो और टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *