Google Chrome 76 कल होगा रिलीज, बदल जाएगा आपका ब्राउजिंग एक्सपीरियंस

 
नई दिल्ली

Google अपने क्रोम ब्राउजर को नए Chrome 76 से अपग्रेड करने वाला है। गूगल इस अपडेट को 30 जुलाई को रिलीज करेगा। गूगल का कहना है कि इस अपडेट के साथ क्रोम यूजर्स की प्रिवेसी को पहले से बेहतर किया जाएगा। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि incognito mode में भी यूजर्स की ऐक्टिविटी को वेबसाइट्स द्वारा ट्रैक किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को समझते हुए गूगल क्रोम 76 लेकर आया है। आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ नया है और कैसे यह वेब ब्राउजिंग को पहले से बेहतर और सुरक्षित बनाएगा।
पहले से ही डिसेबल होगा फ्लैश
गूगल क्रोम अब सभी साइट्स के लिए Adobe Flash को बाइ डिफॉल्ट डिसेबल रखेगा। यूजर्स इसे इनेबल कर सकते हैं, लेकिन फ्लैश का इस्तेमाल वे केवल क्लिक-टू-प्ले मोड में ही कर सकेंगे। इसके साथ ही क्रोम यूजर्स को एक वॉर्निंग नोटिफिकेशन भी दिया जाएगा कि दिसंबर 2020 के बाद से क्रोम फ्लैश प्लेयर को सपॉर्ट नहीं करेगा।
Incognito mode को नहीं किया जा सकेगा ट्रैक
कुछ वेबसाइट्स फाइल सिस्टम एपीआई रिक्वेस्ट भेजकर यूजर्स के इनकॉग्निटो मोड को डिटेक्ट कर लेती थीं जो कि इस मोड के लिए डिसेबल होता था। कुछ वेबसाइट इस ट्रिक की मदद से इनकॉग्निटो मोड में रहने वाले यूजर्स को ब्लॉक कर देती थीं क्योंकि इसके जरिए वेब पर पेवॉल को बाइपास करना आसान होता है। नए अपडेट में गूगल इस खामी को दूर कर रहा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *