5G स्मार्टफोन्स रियलमी X50 प्रो 5G vs iQOO 3 कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट

5G स्मार्टफोन्स का क्रेज आने वाले समय में तेजी से बढ़ने वाला है। इसी का नतीजा है कि अब भारत में 5G स्मार्टफोन्स की एंट्री शुरू हो गई है। रियलमी और iQOO पहली दो कंपनियां हैं, जिन्होंने भारत में 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G और iQOO 3 हैं। 5G सपॉर्ट के साथ आने वाले ये दोनों प्रीमियम स्मार्टफोन्स धांसू फीचर्स से लैस हैं। तो आइए जानते हैं कि इन दोनों में कौन सा स्मार्टफोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में बेस्ट और वैल्यू फॉर मनी प्रॉडक्ट है।

प्रोसेसर
12जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आने वाले ये दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हैं। 5G कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों फोन में एक्सटर्नल स्नैपड्रैगन X55 मॉडेम दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द बॉक्स पर बेस्ड अपने-अपने कस्टमाइज्ड UI के साथ आते हैं।

डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो इन दोनों फोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इन फोन्स के रिफ्रेश रेट में फर्क जरूर है। रियलमी X50 प्रो 5G 90Hz और iQOO 3 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों फोन की स्क्रीन में HDR10+ सपॉर्ट दिया गया है।

कैमरा
दोनों स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iQOO 3 में आपको 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो, 13 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगपिक्सल का बोके सेंसर दिया गया है। दूसरी तरफ, रियलमी X50 प्रो 5G में आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में मौजूद बाकी सेंसर्स में 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड+मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोके सेंसर दिया गया है।

सेल्फी की बात करें तो iQOO 3 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो पंच- होल के अंदर दिया गया है। वहीं, रियलमी x50 प्रो 5G में 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो पिल-शेप्ड पंच-होल डिजाइन में आता है।

बैटरी
iQOO 3 में 55 वॉट की सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी के साथ 4440mAh की बैटरी दी गई है। बात अगर रियलमी X50 प्रो 5G की करें तो इसमें आपको 4200mAh की बैटरी मिलेगी दो 65 वॉट की सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी से लैस है।

कीमत
कीमत के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स में ज्यादा फर्क नहीं है। iQOO 3 के 4G सपॉर्ट करने वाले वेरियंट की कीमत 36,990 रुपये (8जीबी+128जीबी) और 39,990 रुपये (12जीबी+256जीबी) है। iQOO 3 का 5G वेरियंट केवल 12जीबी रैम में आता है, जिसकी कीमत 44,990 रुपये है। बात अगर रियलमी X50 प्रो 5G की करें तो यह तीन वेरियंट (6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी) में आता है। इसके बेस वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये और टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *