Galaxy A50 vs Redmi Note 7 Pro: जानें किसमें कितना दम

Xiaomi Redmi Note 7 Pro और Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन्स को लॉन्च हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। मिड-रेंड सेगमेंट में आने वाले ये दोनों ही स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। दोनों ही फोन फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। किसी फोन में कैमरा अच्छा है तो किसी का प्रोसेसर जबरदस्त है। ऐसे में यूजर्स के लिए इन दोनों में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है।

अगर आप भी इन दोनों फोन में से किसी एक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहे कि कौनसा फोन खरीदा जाए, तो हम आपको आज इन दोनों फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं। इस कंपैरिजन को पढ़ने के बाद आप आसानी से डिसाइड कर पाएंगे कि कौनसा फोन आपकी जरूरत को पूरा करेगा और कौन सही मायने में आपके लिए एक वैल्यु फॉर मनी प्रॉडक्ट साबित होगा।

डिजाइन
डिजाइन के मामले में दोनों फोन एक दूसरे से काफी अलग हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए50 ग्रे बैक प्लास्टिक पैनल दिया गया है। इस मामले में रेडमी नोट 7 प्रो अपने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल काफी बेहतर लगता है। सैमसंग ए50 की स्क्रीन पतले बेजल्स के साथ आती है, वहीं रेडमी नोट 7 प्रो में मोटे बेजल्स दिए गए हैं। पतले बेजल्स के कारण गैलेक्सी ए50 लाइट वेट फोन लगता है, जबकि रेडमी नोट 7 प्रो हेवी लुक वाला फोन लगता है।

डिस्प्ले
डिस्प्ले की अगर बात करें तो दोनों फोन में वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी ए50 का नॉच रेडमी नोट 7 प्रो के नॉच से थोड़ा छोटा है। गैलेक्सी ए50 में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है जो इसे एक प्रीमियम फोन बनाता है। रेडमी नोट 7 प्रो में आपको फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच वाला LTPS इन-सेल डिस्पले मिलेगा। रेडमी नोट 7 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर फीचर नहीं दिया गया है। कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो के फिंगर प्रिंट सेंसर को बैक पैनल पर प्लेस किया है।

स्टोरेज और प्रोसेसर
सैमसंग ए50 की प्रोसेसर की जहां तक बात है तो कंपनी ने इसमें 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज के साथ EXYNOS 9610 ऑक्टा-कोर एसओसी प्रोसेसर दिया है। बात अगर रेडमी नोट 7 प्रो की करें तो शाओमी ने अपने इस डिवाइस में 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए50 की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं रेडमी नोट 7 प्रो की मेमरी को आप 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम
दोनों ही स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं। हालांकि इन दोनों कंपनियों ने ओएस को अपने मुताबिक कस्टमाइज किया है। सैमसंग गैलेक्सी ए50 में ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड One UI ओएस मिलेगा, वहीं रेडमी नोट 7 प्रो में यह MIUI 10 है।

कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी ए50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां आपको 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वहीं रेडमी नोट 7 प्रो ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए रेडमी नोट 7 प्रो के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर मोजूद है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी ए50 में आपको 25 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा।

बैटरी
दोनों ही स्मार्टफोन 4,000 mAh की बैटरी के साथ आते है। फोन का बैकअप टाइम फोन के इस्तेमाल पर निर्भर करता है। दोनों फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन को कम समय में चार्ज करने के लिए गैलेक्सी ए50 के साथ 15वॉट का चार्जर और रेडमी नोट 7 प्रो के साथ 10वॉट का चार्जर आता है।

कीमत
हमने आज यहां इन दोनों फोन के 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की तुलना की है। कीमत की जहां तक बात है तो सैमसंग गैलेक्सी ए50 का 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट 19,990 रुपये का है, तो वहीं रेडमी नोट 7 प्रो का 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट 13,999 रुपये में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *