7 ‘खतरनाक’ ऐंड्रॉयड ऐप मिले गूगल प्ले स्टोर पर, कहीं आपके फोन में तो नहीं

मोबाइल मैलवेयर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और छेड़छाड़ करने वाले लोग गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे खतरनाक ऐप पहुंचने के नए-नए रास्ते ढूंढ रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे 7 'खतरनाक' ऐंड्रॉयड ऐप्स मिले हैं जो यूजर के डिवाइस में मैलवेयर और ऐडवेयर पहुंचा सकते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इन ऐप्स के जरिए किसी भी यूजर के फोन से छेड़छाड़ करना आसान हो जाता है। गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को करीब 11 हजार यूजर्स ने इंस्टॉल किया हुआ है। फोन में पहुचने के बाद ये ऐप्स स्मार्टफोन की बैटरी खत्म करने से लेकर मोबाइल डेटा का अत्याधिक इस्तेमाल करने जैसे कई संदिग्ध काम करने लगते हैं।

इन ऐप्स को अपने फोन में रखना होगा खतरनाक
मोबाइल सिक्यॉरिटी कंपनी wandera की रिपोर्ट के मुताबिक, इन 7 ऐंड्रॉयड ऐप्स को 3 अलग-अलग डिवेलपर्स ने अपलोड किया है। PumpApp नाम के डिवेलपर की दो ऐप- Magnifying Glass, Super Bright LED Flashlight हैं। LizotMitis नाम के डिवेलपर की तीन ऐप- Magnifier, Magnifying Glass with Flashlight, Super-bright Flashlight हैं। जबकि iSoft LLC नाम के डिवेलपर की तीन ऐप- Alarm Clock, Calculator, Free Magnifying Glass हैं।

मैलवेयर और खराब ऐप्स से बचें
अगर आप अनजाने सोर्स से कई ऐप्स डाउनलोड करते हैं, तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि आपके फोन में मैलवेयर आ जाए। ज्यादातर मैलवेयर बिना आपकी जानकारी के डिवाइस को नुकसान पहुंचाते हैं और डिवाइस धीमा पड़ जाता है। अगर आप अनजाने सोर्स से ऐप्स इंस्टॉल करते हैं, तो आपके डिवाइस में ऐंटि-वायरस ऐप भी होना चाहिए। यह बात ध्यान रखिएगा कि एक वक्त में कभी भी 2 ऐंटि-वायरस न रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *