CBSE एग्जाम में दलित-मुस्लिमों पर आपत्तिजनक सवाल से मचा बवाल

 
नई दिल्ली 

तमिलनाडु में छठी क्लास के एग्जाम में पूछे गए एक सवाल पर बवाल खड़ा हो गया है. कथित तौर पर एग्जाम में पूछा गया कि क्या दलित अछूत होते हैं? यह प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्वेश्चन पेपर पर तमिलनाडु की डीएमके सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने ऐतराज जताया है. पार्टियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर कथित तौर पर मुस्लिमों और दलितों के प्रति रूढ़िवादी चीजें थोपने का आरोप लगाया.

दलित और मुसलमानों पर दो मल्टीपल चॉइस सवालों ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है. लोग सीबीएसई से क्वेश्चन पेपर तैयार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जो क्वेश्चन पेपर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वह केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) का बताया जा रहा है. कथित तौर पर सामाजिक विज्ञान की किताब के चैप्टर दो पर आधारित प्रश्न 'विविधता और भेदभाव' पर आधारित थे. वहीं सीबीएसई ने बयान में इस क्वेश्चन पेपर को फर्जी बताते हुए कहा कि आंतरिक परीक्षाओं में सवाल तैयार करने में उसकी कोई भूमिका नहीं होती.

क्या थे सवाल?

एक सवाल में पूछा गया- दलित से आप क्या समझते हैं. विकल्प दिए गए- विदेशी, अछूत, मिडिल क्लास और अपर क्लास. दूसरे सवाल में पूछा गया- मुसलमानों के बारे में आम रूढ़ि क्या है? विकल्प थे-1. वे अपनी लड़कियों को स्कूल नहीं भेजते. 2. ये पूर्ण शाकाहारी होते हैं. 3. वे रोजा के वक्त सोते नहीं हैं. 4. उपरोक्त सभी.

डीएमके और अन्य पार्टियों ने किया विरोध
डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, 'केंद्रीय विद्यालय की छठी क्लास में पूछे गए सवाल को देखकर स्तब्ध हूं. यह सवाल जातिगत भेदभाव और सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करता है. इस प्रश्न पत्र को बनाने में जिसका भी हाथ हो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.' वहीं एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरण ने सीबीएसई की निंदा करते हुए कहा, 'मैं इस तरह के संवेदनशील विषय पर बिना सामान्य समझ के पूछे गए इस सवाल की निंदा करता हूं, यह बिल्कुल भी नहीं सोचा गया कि यह सवाल छात्र-छात्राओं के दिमाग पर क्या असर करेगा.'  एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट में इस प्रश्नपत्र की कड़ी निंदा की.

 
केवीएस, सीबीएसई ने बताया फर्जी
हालांकि केवीएस ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे ‘फर्जी प्रश्न पत्र’ पर नोटिस लिया है. सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि यह सवाल तमिलनाडु या पुडुचेरी के कुछ केंद्रीय विद्यालय का हो सकता है. बयान में संगठन ने कहा, 'अभी तक केवीएस के सामने कोई भी ऐसा सबूत नहीं लाया गया है जिससे यह साबित हो कि यह प्रश्नपत्र केंद्रीय विद्यालय का है.'
 
वहीं सीबीएसई का कहना है कि वह किसी भी स्कूल के किसी भी कक्षा के आंतरिक सवाल तय नहीं करती है. वह सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करती है. इसके अलावा केवीएस ने कहा कि उनके क्षेत्रीय कार्यालय ने पाया कि चेन्नई क्षेत्र के 49 केंद्रीय विद्यालयों में से किसी ने भी यह प्रश्नपत्र तैयार नहीं किया है. संगठन ने कहा, 'यह प्रश्नपत्र केंद्रीय विद्यालय से जुड़ा नहीं है. सोशल मीडिया यूजर्स से अनुरोध किया जाता है कि वह गलत संदेश का प्रचार-प्रसार करने से बचें.'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *