साल के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी

मुंबई
नए साल 2020 का आगाज हो चुका है। शेयर बाजार भी 2020 के स्वागत के मूड में दिखाई दे रहा है। साल के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 41349 पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 120202 पर खुला। दोनों इंडेक्स पर एलऐंडटी के शेयर टॉप गेनर्स में प्रमुख रहे।

शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी जारी दिखी। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 139.16 अंक चढ़कर 41,392.90 पर कारोबार करता दिखाई दिया। शुरुआती आधे घंटे में इंडेक्स ने 41,443.52 का हाई छुआ और लो देखा 41,349.36 अंकों का। निफ्टी की बात करें तो इस समय इंडेक्स 39.40 की बढ़त जोड़ते हुए 12207.85 अंकों के स्तर पर देखा गया।

इस समय सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी उनमें सबसे आगे टाइटन, एल ऐंड टी, भारती एय़रटेॉल, रिलायंस और ऐक्सिस बैंक हैं। वहीं सिर्फ 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जो हैं- एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ओएनजीसी और एचसीएल टेक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *