Exit Poll of the Polls: हर पोल की एक ही कहानी, आएगा तो मोदी ही

 
नई दिल्ली   
 
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर Exit Poll के मुताबिक एक बार फिर BJP नीत NDA बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगी. लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला. वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है. लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक 542 सीटों में बीजेपी को 339-365 सीटें, कांग्रेस को 77-108, सपा-बसपा को 10-16 और अन्य के खाते में 69-95 सीटें मिलेंगी.

जन की बात एजेंसी के मुताबिक एनडीए को 305, यूपीए को 124, सपा-बसपा गठजोड़ को 26 और अन्य के खाते में 87 सीटें जा सकती हैं. सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, लोकसभा की कुल 543 सीटों में एनडीए को 287, यूपीए को 128, सपा-बसपा को 40 और अन्य के खाते में 87 सीटें जा सकती हैं. न्यूज नेशन ने एनडीए को 286, यूपीए को 122 और अन्य को 134 सीटें दी हैं. पोल एजेंसी वीएममआर के मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132, सपा-बसपा को 20 और अन्य के खाते में 84 सीटें जा सकती हैं. सर्वे एजेंसी नेक्सा ने अपने एग्जिट पोल में बताया है कि एनडीए को 242, यूपीए को 164, और अन्य को 136 सीटें मिल सकती हैं. पोल स्ट्रेट के अनुसार एनडीए को 298, यूपीए को 118, सपा-बसपा को 40 और अन्य के खाते में 86 सीटें आ सकती हैं.
 

न्यूज 18 पर आए एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 292 से 312 सीटें मिलेंगी जबकि यूपीए को 62 से 72 सीटें मिलने की संभावना है. कई एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी को खासा नुकसान पहुंचा सकता है. 2014 के चुनाव में एनडीए को राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 73 सीटें मिली थीं. कुछ एग्जिट पोल की मानें तो इस बार बीजेपी गठबंधन को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी. एबीपी निल्सन के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 277, कांग्रेस को 130 और अन्य के खाते में 135 सीटें जा सकती हैं.
 
आजतक एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल जारी हो गया है. सबसे पहले मध्य प्रदेश के बारे में बताया गया है. सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में 26 से 28 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. एक से तीन सीट तक कांग्रेस के पाले में जा सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस और यूपीए को भारी झटका मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया सर्वे के मुताबिक 13 राज्यों की 304 में से एनडीए को 163 से 186 सीटें मिलती दिख रही हैं.

छत्तीसगढ़ में भी मध्य प्रदेश जैसी हालत दिख रही है. यहां बीजेपी को 7-8 और कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. यहां कुल 11 सीटें हैं. अभी हाल में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए थे जहां कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था और बीजेपी की 15 साल की सरकार बाहर हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *