CSK के खिलाफ गेम चेंजर रहे हार्दिक पंड्या, बैट और बॉल दोनों से किया धमाल

मुंबई 
हार्दिक पंड्या की गिनती यूं ही नहीं मौजूदा दौर के बेस्ट ऑलराउंडरों की जाती है। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने पहले बैट से धमाका किया और फिर 3 बड़े विकेट चटकाते हुए मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने चेन्नै सुपर किंग्स टीम के सामने 171 रन का लक्ष्य था। जवाब में चेन्नै 8 विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच सकी। 

पंड्या ने 8 गेंदों में 3 छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली, जबकि बोलिंग में उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। इसमें CSK के कप्तान एमसएस धोनी (12) और रविंद्र जडेजा (1) का विकेट उन्होंने एक ही ओवर में लिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। धोनी ने पिछले मैच में धमाका करते हुए टीम को जीत दिलाई थी, जिसकी CSK के फैंस मुंबई के खिलाफ भी उम्मीद कर रहे थे। लेकिन पंड्या ने ऐसा करने नहीं दिया। चेन्नै की टीम लक्ष्य से 37 रन दूर रह गई। दीपक चाहर (7) के रूप में हार्दिक को तीसरा विकेट मिला। 

चेन्नै ने 18 ओवर तक जबरदस्त बोलिंग की थी और मुंबई का स्कोर 5 विकेट पर 125 रन थे, लेकिन इसके बाद अगले दो ओवरों में कुल 45 रन बन गए, जो उस पर भारी पड़ गए। 19वें ओवर में मुंबई की टीम ने 16 रन बटोरे। इसमें हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड ने एक-एक सिक्स लगाया था। अब बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए आखिरी ओवर में भी कुछ ऐसे ही धमाल की जरूरत थी। 

चेन्नै की ओर से आखिरी ओवर ड्वेन ब्रावो ने किया, जिसमें पोलार्ड और पंड्या ने कुल 29 रन बना डाले। इस ओवर में पोलार्ड ने एक सिक्स लगाया, जबकि हार्दिक पंड्या ने दो सिक्स और एक फोर जड़ते हुए मुंबई को 20 ओवरों में 5 विकेट पर 170 रन तक पहुंचा दिया। ब्रावो के इस ओवर में 29 रन बने, जो आईपीएल में चेन्नै के किसी गेंदबाज द्वारा एक ओवर में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *