CM नाथ ने सेफ हाउस बनाने के प्रस्ताव को किया रिजेक्ट, प्रेमी जोड़ों को कौन देगा सहारा !

भोपाल
लव बड्स को सुरक्षा देने के नाम पर बनवाए जाने वाले ‘सेफ हाउस’ मुख्यमंत्री कमलनाथ को पसंद नहीं आया है। इसके चलते अब शासन इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देगा। ‘सेफ हाउस’ को बनाने के पीछे पुलिस मुख्यालय के अफसरों का मकसद था कि वे ऐसे युवा जोड़ों को सुरक्षा दे सके जो परिवार के मर्जी के बिना शादी कर चुके हैं और उन्हें आॅनर किलिंग का खतरा है।

सूत्रों की मानी जाए तो यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने भी पहुंचा। उन्होंने इस तरह के सेफ हाउस बनाने के प्रस्ताव को नकार दिया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को लेकर पुलिस के आला अफसरों को भी बता दिया है कि सेफ हाउस की जगह पर पुलिस मुस्तैद रहे, ताकि किसी को आॅनर किलिंग का खतरा न हो।

सूत्रों की मानी जाए तो इस प्रस्ताव में कई खामी है, यदि कोई प्रेमी जोड़ा, पुलिस को झांसा देकर, या किसी पुलिस अफसर की मिली भगत से  बिना शादी के यहां पर आकर सुरक्षा के नाम पर गलत जानकारी देकर सेफ हाउस में ठहर गया, बाद में युवती या उसके परिजनों ने पुलिस सुरक्षा में शारीरिक शोषण आदि का कोई आरोप लगा दिया तो सेफ हाउस की पूरी व्यवस्था ही कटघरे में आ जाएगी। गृह विभाग के अफसरों ने इस प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री को यही बताया। इन सहित कई सवाल उठने के बाद ही प्रस्ताव को लेकर सीएम ने इसे रिजेक्ट करने का तय कर लिया है।

करीब 80 करोड़ रुपए के इस प्रस्ताव में यह बताया गया था कि पुलिस थाने के प्रांगण में या उसके आसपास चार-चार मंजिला भवन बनाए जाएं। जहां पर ऐसे शादीशुदा जोड़ों को रखा जाए, जिन्हें आॅनर किलिंग का खतरा है। सेफ हाउस में आम आदमी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा उन्हें कानूनी सहायता भी प्रदान करने की बात इस प्रस्ताव में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *