CM घोषणा: शहरी युवाओं को 100 दिन का रोजगार मिलेंगे 134 रुपए / दिन 

भोपाल
प्रदेश में शहरी युवाओं को मनरेगा की तर्ज पर 100 दिन का रोजगार देने की मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा का खाका अफसरों ने तैयार कर लिया है। इस योजना के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग नोडल एजेंसी होगा जो नगरीय निकायों के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेगा। इस योजना में रोजगार पाने वाले युवा को एक दिन में 134 रुपए दिए जाएंगे। 

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश में युवाओं को अस्थायी रोजगार देने के लिए मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार योजना शुरू होगी। इस योजना में युवाओं को काम के लिए 10 फरवरी से पंजीयन शुरू होगा। सीएम नाथ की घोषणा के बाद अफसरों ने इस पर अमल शुरू किया है। चूंकि शहरी इलाकों में रोजगार दिया जाना है। इसलिए शासन स्तर पर इसकी नोडल एजेंसी के तौर पर नगरीय विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे और एक दिन के काम के बदले युवाओं को 134 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर मंत्रालय में अफसरों के बीच एक दौर की बैठक हो चुकी है। 

यह रोजगार उन युवाओं को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपए या उससे कम होगी। रोजगार के लिए पंजीयन कराने के बाद संबंधित युवा को नगर निकाय में जाकर रोजगार की मांग करनी होगी। इसके बाद निकाय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे। 

जिन युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, उन्हें अमृत योजना के अलावा निकायों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में काम उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में संपत्तिकर, जलकर और निकायों से संबंधित अन्य करों की वसूली के लिए कराए जाने वाले सर्वे में इन युवाओं को काम सौंपा जा सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *