नाले से कुकिंग गैस पर बोले राहुल गांधी, मोदी जी मुंह में पाइप लगाकर देखो

नई दिल्ली    
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने आक्रामक भाषण में उन्होंने राफेल और सीबीआई को केंद्र में रख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर सवाल उठाए. गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की भी बात की और कहा कि उन्हें राफेल डील की जानकारी तक नहीं दी गई.

राहुल ने कहा, 'मैं कल पर्रिकर जी से मिला था. पर्रिकर जी ने स्वयं कहा था कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान के डिफेंस मिनिस्टर से नहीं पूछा था.' उन्होंने कहा, 'राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे…कभी यूं देखा, कभी इधर देखा, कभी उधर देखा, कभी यहां देखे, आंख में आंख नहीं मिला पाए चौकीदार.'

राहुल गांधी ने कहा कि 'एक तरफ पर्रिकर जी कैबिनेट में कहते हैं कि मेरे पास राफेल हवाई जहाज की फाइल पड़ी है, मुझे गोवा से कोई नहीं हटा सकता. उनका मंत्री जर्नलिस्ट से टेलीफोन पर बात करता है. मोदी जी पर्रिकर को खुश करने की कोशिश करते हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने सीबीआई के मुद्दे पर कहा, 'सीबीआई उठती है कि मैं जांच करूंगी. मोदी जी अमित शाह से कहते हैं इसको चुप कराओ, डेढ़ बजे रात को निकालो इसको. एयरफोर्स से आवाज आ रही है कि हमारे साहब ने लोगों को बाइपास किया. ब्यूरोक्रेट्स कह रहे हैं मोदी ने अनिल अंबानी को दिया, हिंदुस्तान के 30 हजार करोड़ चोरी किए.'

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि 'मोदी जी मैं समझ रहा हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है. मैं जानता हूं जब सोते हैं रात को तो आपको अनिल अंबानी की फोटो दिखती है, राफेल हवाई जहाज की फोटो दिखाई दे रही है, हिंदुस्तान की वायु सेना के शहीदों की फोटो दिखाई दे रही है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि साढ़े चार पहले मोदी जी ने कहा कि देश से कांग्रेस को खत्म कर दूंगा. कहते थे, मुझे पीएम नहीं बनना चौकीदार बनना है. हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. क्या युवाओं को रोजगार मिला? युवाओं को रोजगार नहीं दिया.. लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी ने उनसे कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी डील का कॉन्ट्रेक्ट चाहिए तो अनिल अंबानी को कॉन्ट्रेक्ट देना ही पड़ेगा. एचएएल का कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया.

राहुल ने आगे कहा, '56 इंच की छाती वाले पीएम लोकसभा में डेढ़ घंटे के भाषण में राफेल के सावलों का जवाब नहीं दिया.. आंख में आंख नहीं मिला पाया चौकीदार. प्रेस पर दबाव है.. सच्चाई को बदला नहीं जा सकता.. धीरे धीरे राफेल की सच्चाई जनता के सामने आ रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के  तुंरत बाद सीबीआई निदेशक को हटा दिया जाता है. रक्षा मंत्री राफेल का दाम नहीं बता सकतीं लेकिन रिलायंस और दसॉल्ट अपने वार्षिक रिपोर्ट में राफेल का दाम लिखते हैं.'

उन्होंने कहा, जल्द राफेल मामले में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.. क्योंकि ये जानकारी सरकार के अंदर से आ रही है. मोदी ने प्रक्रिया तोड़ी है.. बातचीत की धज्जियां उड़ा दीं, अनिल अंबानी की मदद करने के लिए. देश जानता है कि आप मेहुल चौकसी को मेहुल भाई, अनिल अंबानी को अनिल भाई बुलाते हैं. 15 उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया. किसान अपना कर्ज माफ करने की मांग कर रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी को कुछ सुनाई नहीं देता. उन्होंने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ माफ किया, हमने दो दिन में किसानों का कर्ज माफ किया.

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस सच्चाई की रक्षा करती है, वो झूठ की रक्षा करते हैं. देश में पैसे की कोई कमी नहीं है. किसानों से कहा जाता है कर्ज वापस दो, अनिल अंबानी से क्यों नहीं कहते? प्रेस वाले कहते हैं. कर्ज माफ किया तो आदत बिगड़ जाएगी. क्या माल्या, अंबानी, मेहुल की आदत नहीं बिगड़ी? आप उनकी आदत बिगाड़ेंगे तो हम किसानों की आदत बिगाड़ेंगे. अमीरों का कर्ज माफ होगा तो किसानों का कर्ज भी माफ होगा.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा, 'कहते हैं पकौड़ा बनाओ. नाले के गैस से ढाबे पर खाना बनाने का जिक्र करते हैं! मोदी जी अपने सामने पाइप लगाओ. देखो गैस निकलती है या नहीं? जम्मू कश्मीर में आग लगा दी. हरियाणा में लड़वा दिया. 2014 में हम सबको जनता ने सबक सिखाया. अच्छा हुआ. कहा गया कि तुममें घमंड आ गया है. घमंड खत्म करो और लोगों से बात करो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *