अवैध यूरिया की 600 बोरी सहित दो ट्रक जब्त

सिवनी
मध्यप्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय से बालाघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर से कृषि अधिकारियों ने अवैध यूरिया से  भरी लगभग 600 बोरियों समेत दो ट्रक जब्त किए हैं। विभाग की ये कार्रवाई कल देर रात जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर ग्राम छिडिया पलारी में हुई। इस दौरान एक गोदाम को सील भी किया गया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अनुविभागीय अधिकारी मोरिश नाथ ने आज बताया कि सूचना के आधार पर कल रात ग्राम छिडिया पलारी में बरघाट निवासी पर्मेन्द्र गौतम द्वारा बुलाई गई यूरिया जब्त की गई। घटना स्थल पर पर्मेंन्द्र गौतम ये यूरिया बैतूल से सिवनी लाकर दूसरे ट्रक में लोड कर जिले के धूमा भेज रहा था। तभी दबिश देकर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से यूरिया के कोई दस्तावेज नहीं बरामद हुए, जिसके बाद अवैध 600 बोरी यूरिया व दो ट्रकों को कृषि विभाग ने अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने पहुंचा दिया। गोदाम की जांच में अधिकारियों को यूरिया संबंधित कई उत्पाद भारी मात्रा में बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि कृषि विभाग ने परमेन्द्र गौतम के नाम से कोई लायसेंस जारी नहीं किया है। कृषि विभाग जांच में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *