CM कमलनाथ की मंत्री को शौचालय के बगल में खाना बनाने में दिक्कत नहीं, बशर्ते…

भोपाल
मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को इस बात में कोई दिक्कत नहीं है, अगर आंगनवाड़ी में शौचालय के बगल में बच्चों के लिए खाना बनाया जाए. हां इतना ज़रूर है कि शौचालय और कुकिंग गैस के बीच एक दीवार या पार्टीशन ज़रूर होना चाहिए.

आंगनवाड़ी का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करता है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार मंत्री का ये बयान ऐसे समय आया जब उनका ध्यान शिवपुरी के करैरा आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्था की तरफ दिलाया गया. मंत्रीजी को बताया गया था कि करैरा के आंगनवाड़ी केंद्र में शौचालय का इस्तेमाल बच्चों के लिए खाना बनाने में किया जा रहा है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने इस ओर ध्यान दिलाने पर कहा हमें यह समझना चाहिए कि वहां बीच में एक पार्टीशन है. उन्होंने कहा आजकल तो हमारे घरों में भी अटैच्ड लैट-बाथ होते हैं. क्या हो अगर हमारे घर आने वाले रिश्तेदार भी ये कहकर खाना खाने से इनकार कर दें कि बगल में शौचालय है.

इमरती देवी ने आगे कहा, बर्तनों को जिस पॉट पर रखा जा रहा था, वो पॉट इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. उसे बजरी भरकर बंद किया हुआ था. हालांकि फिर भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. करैरा के इस आंगनवाड़ी केंद्र में रसोई घर से शौचालय अटैच्ड है और वहां एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कर स्टोव पर खाना बनाया जा रहा था.खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को शौचालय की सीट पर रखा हुआ था.

ज़िले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुंद्रियाल का बयान आया है. उन्होंने कहा-खाना बनाने का ज़िम्मा एक स्व सहायता समूह का है. वो शौचालय का इस्तेमाल रसोई के तौर पर कर रहा था. इस मामले में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और कार्यकर्ता के ख़िलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *